गर्मियां आ चुकी हैं और इसके साथ ही मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने वालों के लिए परेशानियां भी बढ़ गई हैं क्योंकि गर्मियों में मोटरसाइकिल का सफर करना एक मुश्किल टास्क होता है. दरअसल, तेज धूप सीधे बाइक राइडर के शरीर पर पड़ती है, जिससे उसे ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि एक बाइक राइडर के तौर पर आप कुछ टिप्स अपनाएं ताकि गर्मी के प्रभाव को कम किया जा सके. इसीलिए, आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप गर्मी के इस मौसम में भी काफी हद तक आराम से राइड कर पाएंगे.


कूलिंग वेस्ट
आज कल कूलिंग वेस्ट काफी चलन में है. बाइक राइडिंग के समय आप इसका उपयोग कर सकते हैं. यह एक प्रकार की जैकेट ही होती है, जिसे अपनी शर्ट या टीशर्ट के अंदर पहन सकते हैं. यह आपकी बॉडी को कूल रखने में मदद करती है. कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको यह मिल सकती हैं. कहीं से भी इसे खरीद सकते हैं.


वेंटिलेटेड हेलमेट
हेलमेट पहनना हर बाइक राइडर के लिए बहुत जरूरी है. हालांकि, गर्मियों में कुछ लोगों को शिकायत हो सकती है कि हेलमेट में उन्हें ज्यादा गर्मी लगती है. ऐसे में गर्मियों के लिए आप वेंटिलेटेड हेलमेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें आपको कम गर्मी लगेगी. दरअसल, वेंटिलेटेड हेलमेट में आसानी से हवा हेलमेट के अंदर तक जाती है, जिससे पसीना काम आता है.


खुद को धूप से बचाएं
बाइक चलाते समय आप पूरी बांह (फुल आस्तीन) की शर्ट या टीशर्ट पहनें. इससे धूप सीधे तौर पर आपके शरीर पर असर नहीं कर पाएगी. इससे आपको गर्मी से बचने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा, ग्लब्स (दस्ताने) का उपयोग करें. चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक न चलाएं बक्लि जूतों का इस्तेमाल करें.


पानी की बॉटल जरूर साथ रखें
गर्मी में पानी से बढ़कर दूसरा जीवनदाता और कोई नहीं होता है. इसीलिए, इस भयानक गर्मी में अपने साथ पानी की एक बॉटल जरूर रखें. पानी आपको डीहाईड्रेशन से भी दूर रखता है.


यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI