Tips For Bike Trip To Hill Station: अगर आप इन सर्दियों में मोटरसाइकिल से पहाड़ों पर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ चीजों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. मोटरसाइकिल से सर्दियों के वक्त हिल स्टेशन पर जाना एक मुश्किल टास्क हो सकता है लेकिन इसे एडवेंचर के तौर पर लेते हुए काफी लोग ऐसा करते हैं. इन दिनों में मोटरसाइकिल से पहाड़ों पर जाने वाले लोगों को बहुत सी चीजों का अच्छे से ख्याल रखना चाहिए.


गर्म कपड़े, लैदर जैकेट
जब आप मोटरसाइकिल लेकर पहाड़ों की ओर निकलें तो उससे पहले आप अपने गर्म कपड़े अपने साथ जरूर रखें. हो सके तो कुछ एक्स्ट्रा गर्म कपड़े भी रखें क्योंकि, प्लेन इलाकों के मुकाबले पहाड़ों पर ज्यादा सर्दी होती है. ऐसे में आपको एक्स्ट्रा गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ सकती है. लेदर जैकेट हो तो और ज्यादा बेहतर है क्योंकि लेदर जैकेट मोटरसाइकिल पर आपको ठंड से बचाती है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


मोटरसाइकिल की सर्विस
ट्रिप पर निकलने से पहले मोटरसाइकिल की सर्विस करा लें क्योंकि, पहाड़ों के रास्तों पर काफी बार ऐसा होता है कि बहुत-बहुत दूर तक आपको कोई मैकेनिक नहीं मिलता है. ऐसे में अगर मोटरसाइकिल में कोई दिक्कत आती है तो आप खुद को फंसा हुआ महसूस करेंगे. इसीलिए, ट्रिप पर निकलने से पहले मोटरसाइकिल की सर्विस जरूरी है.


मौसम का हाल
जहां भी आप ट्रिप के लिए जा रहे हों वहां के मौसम के बारे में पहले ही जानकारी ले लें. यह जानकारी आप भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं. इससे आपको एक समझ मिल जाएगी कि आप जिस इलाके में जा रहे हैं, वहां का मौसम कैसा है और आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है. 


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


बर्फ पड़ रही हो तो...
मान लीजिए अगर जिस इलाके में आप जा रहे हैं, वहां बर्फ पड़ रही है तो जाहिर है आपको बर्फ वाले इलाकों में जाने को लेकर पूरी तरह से तैयार होना पड़ेगा या मान लीजिए अगर उस इलाके में बारिश होने वाली है या हो रही है तो आपको उसके लिए भी तैयार होना पड़ेगा. इन सब बातों को अंदाजा आप मौसम विभाग की वेबसाइट पर मौजूद अपडेट्स से ले सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI