Anti Theft Lock For Bike: आजकल बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे कहीं भी बाइक को खड़ी करके जाना खतरे से खाली होता है. कई बार चोर ऐसी बाइक्स के पुर्जों को अलग अलग करके मार्केट में बेच देते हैं जिससे चोरी हुई बाइक्स का पता लगाना नामुमकिन हो जाता है. कई बार आप भी अपनी बाइक को बिना पार्किंग के खड़ी करके चले जाते होंगे, ऐसे में आपको हमेशा अपनी बाइक की चिंता लगी रहती होगी. अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे डिवाइस के बारे में जो आपकी बाइक को चोरी होने से बचा सकता है. तो चलिए जानते क्या है ये डिवाइस.
क्या है Anti Theft Lock?
कई बार आपने कुछ मोटरसाइकिल्स के व्हील्स पर एक छोटा सा प्रोडक्ट देखा होगा, यही Anti Theft Lock कहलाता है. इसे बिना इसके चाबी के नहीं अनलॉक किया जा सकता है. यह डिवाइस बाइक के डिस्क ब्रेक से जुड़ा होता है. इस पूरे स्टेनलेस स्टील से बने लॉक को केवल इसके साथ मिलने वाले 7mm पिन से ही खोला जा सकता है, जिसे काटना या तोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है.
कैसे काम करता है यह लॉक?
इसमें एक बहुत ही जटिल कॉम्बिनेशन वाला एक लॉक सिस्टम दिया जाता है, जिसके साथ दो चाबियां मिलती हैं. इस लॉक को सिर्फ इन्हीं चाबियों के द्वारा ही खोला जा सकता है, किसी और चाबी से इसे खोल पाना संभव नहीं है. ये दोनों चाबियां एक ही जैसी होती हैं और यदि कभी एक चाभी गुम हो जाए तो दूसरे चाबी को मदद से इस लॉक को खोला जा सकता है.
क्यों पड़ती है इस लॉक की जरूरत
जैसा कि हम जानते हैं कि हर बाइक में हैंडल लॉक तो मिलता ही है, लेकिन चोरों के लिए इसे तोड़ना बहुत ही आसान काम होता है. इस लिए अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इस एंटी थ्रेफ्ट लॉक को बाइक की सुरक्षा के मद्देनजर बनाया गया है, जिसे चोरों के लिए खोल या तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल काम होता है.
कितनी है इस डिवाइस की कीमत?
अपनी खासियत के मुकाबले इस डिवाइस की कीमत बहुत ही कम है. अलग-अलग ब्रैंड्स के इस डिवाइस की कीमत 300 रुपये से 500 रुपये तक होती है. यह बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें :-
Harley Davidson New Bike: लॉन्च हो गई Harley Davidson की Nightster बाइक, कार जितना पॉवरफुल है इंजन
Upcoming Bajaj 350CC Bike: रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए बजाज ने कसी कमर, लाने वाली है 350 सीसी वाली बाइक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI