Bike Sales Report: अगस्त में रहा इन दोपहिया निर्माता कंपनियों का बाजार पर दबदबा, बेच डालीं इतनी बाइक्स
बजाज ऑटो ने 2.33 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल के अगस्त में कम्पनी ने 1.57 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी. इस दौरान 48% की वृद्धि हुई है.
![Bike Sales Report: अगस्त में रहा इन दोपहिया निर्माता कंपनियों का बाजार पर दबदबा, बेच डालीं इतनी बाइक्स Bike Sales Report See the list of top bike seller brands in August 2022 see full details Bike Sales Report: अगस्त में रहा इन दोपहिया निर्माता कंपनियों का बाजार पर दबदबा, बेच डालीं इतनी बाइक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/78af1dc9211e815d8ce259eab10f04f31662802367262456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Bike Selling Brands: त्यौहारी सीजह को देखते हुए अगस्त में दो पहिया वाहनों की सेल में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. आइए बताएं कि पिछले महीने सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने वाली शीर्ष 5 कम्पनियां कौन सी हैं.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)
पिछले महीने अगस्त में कंपनी की पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 4.5% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. हीरो ने अगस्त 2022 में कुल 4,50,740 यूनिट्स सेल की है, जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 4,31,137 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं जुलाई महीने के मुकाबले कंपनी के वाहनों की बिक्री में 4.6% की वृद्धि हुई है.
होंडा (Honda)
सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक होंडा ने पिछले वर्ष के अगस्त के मुकाबले 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4.23 लाख यूनिट्स की सेल की है. जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 4.01 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी. साथ ही कम्पनी में पिछले महीने 39,307 यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी किया है. होंडा की बिक्री में जुलाई, 2022 के मुकाबले 5.1% का इजाफा हुआ है.
टीवीएस मोटर (TVS Motors)
पिछले महीने अगस्त में टीवीएस ने पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 15% की वृद्धि देखने को मिली है. टीवीएस ने अगस्त 2022 में कुल 3.15 लाख यूनिट्स सेल की है, जबकि जुलाई 2022 के मुकाबले कंपनी के वाहनों की बिक्री में 56.2% की बढ़ोत्तरी हुई है.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2022 में बजाज ऑटो ने 2.33 लाख यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल के अगस्त में कम्पनी ने 1.57 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी. इस दौरान 48% की वृद्धि हुई है. जबकि कंपनी की इसी साल जुलाई के मुकाबले 42.2% अधिक बिक्री हुई है.
सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors)
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार इस जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले वर्ष के अगस्त के मुकाबले 4.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 64,654 यूनिट्स की सेल की है. जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 61,809 यूनिट्स की बिक्री की थी. सुजुकी ने जुलाई 2022 में कुल 60,892 यूनिट्स की सेल की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)