Bike Tips: बाइक के ब्रेक्स को लेकर रहें सावधान, ये एक चूक पड़ सकती है बहुत भारी
Careful About Motorcycle Breaks: अगर आप मोटरसाइकिल के ब्रेक्स को लेकर टेंशन में हैं तो आज हम आपको इनसे जुड़ी कुछ टिप्स देने वाले हैं. यह आपके काम आ सकती हैं.
How To Apply Motorcycle Breaks In Emergency Situation: कारों में केबिन के अंदर आपको सुरक्षित रखने के लिए सीटबेल्ट, एयरबैग और अन्य तमाम फीचर्स होते हैं लेकिन मोटरसाइकिलों में व्यावहारिक रूप से बहुत कम सुरक्षा होती है. हालांकि प्रीमियम बाइक्स में ABS, ESP और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पेश किए जा रहे हैं. फिर भी राइडर उतना सुरक्षित नहीं होता, जितना वह कार में महसूस करता है. ऐसे में यह सुरक्षा तब और भी कम हो जाती है जब आप किसी आपात स्थिति में अचानक से ब्रेक लगाते हैं. तो इसीलिए आज हम आपको ब्रेक्स से जुड़ी कुछ टिप्स देने वाले हैं, जिन्हें हमेशा ध्यान में रखें.
घबराएं नहीं
घबराकर कभी ब्रेक न लगाएं. जब भी कोई आपात स्थिति हो और आपको अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत हो तो कोशिश करें कि मोटरसाइकिल की दिशा को थोड़ा बदलते हुए दोनों ब्रेक एक साथ दबाएं, जिसमें अगले ब्रेक पर थोड़ा ज्यादा प्रेशर रखें.
दोनों ब्रेक एक साथ दबाएं
कभी भी कोई एक ब्रेक बहुत ज्यादा प्रेशर से न दबाएं. ऐसा करने से हादसे की संभावना और ज्यादा बढ़ सकती है. सिर्फ पिछला ब्रेक लगाने से बाइक फिसल सकती है जबकि सिर्फ अगला ब्रेक लगाने से बाइक पलट सकती है. ऐसे में दोनों ब्रेक एक साथ लगाएं.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
अगले ब्रेक पर थोड़ा ज्यादा प्रेशर दें
आपात स्थिति में दोनों ब्रेक लगाते वक्त अगले ब्रेक पर थोड़ा ज्यादा प्रेशर दें. इससे बाइक जल्दी रुकेगी क्योंकि बाइक को रोकने में आगे का ब्रेक ज्यादा प्रभावी होता है. इसे और प्रभावी बनाने के लिए आप अपना बॉडीवेट भी आगे की ओर शिफ्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
क्लच का इस्तेमाल न करें
जोर से ब्रेक लगाते वक्त क्लच का इस्तेमाल न करें. क्लच का इस्तेमाल करना हादसे का कारण बन सकता है, इससे बचें. पहले ब्रेक लगाएं और जब बाइक बिल्कुल नियंत्रण में हो और रुकने ही वाली हो, चाहें तो तब आप क्लच का इस्तेमाल कर सकते हैं.