How to Take Care of Bike in Winter: पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड (Winter) से परेशान है. इस ठंड में ऑफिस (Office) जाने वालों के लिए कई तरह की चुनौतियां सामने आ रहीं हैं. कोरोना से खुद को सेफ रखने के साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त ठंड से बचने के उपाय भी करने पड़ रहे हैं. काफी हद तक लोग अपना ध्यान रख भी रहे हैं. इन सबके बीच बाइक (Bike) से चलने वाले लोग एक चीज को मिस कर रहे हैं. दरअसल वह अपना तो ध्यान रख रहे हैं, लेकिन बाइक (Motorcycle) को नजरअंदाज कर देते हैं, जो सही नहीं है. दरअसल ठंड के दौरान बाइक में कई तरह की समस्याएं आती हैं. इससे आपको ट्रैवलिंग (Travelling) के दौरान दिक्कत हो सकती है. हम बता रहे हैं कुछ ट्रिक जिनसे आप स्मूद ड्राइव का आनंद ले सकते हैं.


1. इंजन ऑयल का रखें ध्यान


ठंड में बाइक (Bike) से स्मूद सफर करना चाहते हैं तो इसके इंजन ऑयल (Engine Oil) का खास ध्यान रखें. समय-समय पर इसे बदलते रहें. इंजन ऑयल बदलने से इंजन सुरक्षित होता है और यह बीच में धोखा नहीं देता.


ये भी पढ़ें : How to Drive in Winter: कोहरे में कर रहे हैं ड्राइविंग तो इन 6 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी


2. ओस से ऐसे बचाएं


सर्दियों में बाइक पर ओस (Dew) जमने की समस्या आम है. बाइक पर ओस जमने से बाइक में जंग लग सकता है. इससे बचने के लिए आप बाइक के टैंक, ब्रेक, चेन, गियर और इंजन (Engine) के आसपास वॉटर रिपेलेंट स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप बाइक पर टेफ्लॉन की कोटिंग भी करवा सकते हैं. वैसे तो आपको बाइक खुले में पार्क करने से बचना चाहिए, लेकिन इंडोर स्पेस नहीं है तो आप खुले में बाइक खड़ी करने से पहले उस पर कवर जरूर लगाएं.


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips for Winter: सर्दियों में अपना ही नहीं, कार की सेहत का भी रखें ध्यान, स्मूद ड्राइविंग के लिए अपनाएं ये तरीके


3. साइड मिरर और हेडलैंप का रखें ध्यान


वैसे तो किसी भी वाहन में इंडिकेटर (Indicator), साइड मिरर (Side mirror) और अन्य लाइट्स को हर मौसम में सही रखना चाहिए, लेकिन बात अगर ठंड की हो तो इसमें इनका महत्व और बढ़ जाता है. दरअसल ठंड में कोहरे की समस्या आम होती है. ऐसे में इंडिकेटर, हेडलैंप, टेललैंप आदि का यूज काफी होता है. आपको कोहरे के दौरान हेडलैंप (Head lamp) पर पीले रंग की फिल्म भी चढ़ा सकते हैं, ताकि कोहरे में लाइट दिख सके. इंडिकेटर का इस्तेमाल इसलिए जरूरी है ताकि आपके पीछे वाले वाहन चालक आपको देख सकें.


4. बैटरी और टायर का रखें खास ध्यान


सर्दियों (Winter) में आपको अपनी बाइक की बैटरी (Battery) और टायर (Tyre) का भी खास ध्यान रखना चाहिए. दरअसल ठंड में टायर सिकुड़ जाता है, साथ ही रोड पर नमी रहती है. ऐसे में रोड पर सही ग्रिप नहीं बन पाता और बाइक के फिसलने का डर रहता है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर टायर को चेक करते रहें. इसके अलावा आपको बाइक की बैटरी (Battery) पर भी फोकस करना चाहिए. दरअसल ठंड की वजह से बैटरी ड्राई हो जाती है और उसकी लाइफ कम हो जाती है. बैटरी सही न रहने पर बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत आती है. इसलिए बैटरी को दुरुस्त रखें.


5. चेन की ग्रीजिंग पर दें ध्यान


ठंड के मौसम में आपको बाइक की चेन पर भी ध्यान देना चाहिए. क्योंकि चेन से ही बाइक चलती है, ऐसे में इसकी ग्रीजिंग को सही बनाए रखना जरूरी है. आपको हर हफ्ते बाइक की चेन पर ग्रीज लगाना चाहिए.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI