Motorcycle Tips For Petrol: अगर आप बाइक इस्तेमाल करते हैं तो बहुत हद तक संभावना है कि आपने जीवन में कभी ना कभी बाइक का पेट्रोल खत्म होने की और इसके कारण सड़क पर रुकने की स्थिति का सामना किया होगा. अगर नहीं किया है तो बहुत अच्छी बात है और अगर किया है तथा भविष्य में ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको दो बहुत मामूली लेकिन बहुत काम की बातें बताएंगे. अगर आप इन दोनों बातों को हमेशा अपने जहन में रखेंगे तो कभी मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने के कारण आपको सड़क पर रुककर खड़े होने की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.
रिजर्व में लगते ही पेट्रोल भरवा लें
मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक में एक रिजर्व का विकल्प होता है. आपको इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए. जैसे ही आपकी मोटरसाइकिल का पेट्रोल मेन फ्यूल से रिजर्व फ्यूल पर शिफ्ट करे, वैसे ही आपको अपनी मोटरसाइकिल का टैंक फिर से भरवा लेना चाहिए. सामान्य बाइक्स में यह मैनुअल करना होता है जबकि आधुनिक बाइक्स ऑटोमैटिक तरीके से मेन फ्यूल से रिजर्व फ्यूल पर शिफ्ट हो जाती हैं. आपको इसका ध्यान रखना है और ऐसा होते ही टैंक रिफिल कराना है.
अगर नहीं भरवा पाए तो..
हालांकि, अब एक दूसरी स्थिति भी है. मान लीजिए, आप किन्हीं कारणों से टैंक रिफिल नहीं करा पाए हैं जबकि आपकी मोटरसाइकिल रिजर्व फ्यूल पर आ चुकी है. ऐसे में आपको एक बहुत सटीक कैलकुलेशन की जरूरत है. आपको पता होना चाहिए कि आपकी बाइक के टैंक के अंदर रिजर्व में कितना फ्यूल होता है और आपकी बाइक कितना माइलेज देती है. इन दोनों की कैलकुलेशन करें और उस कैलकुलेशन के आधार पर ही बाइक इस्तेमाल करें. फिर, जैसे ही आपको समय मिले तुरंत पास के पेट्रोल पंप पर जाकर टैंक रिफिल करा लें.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI