Bike Tips: चलते-चलते बंद हो जाती है बाइक, तो करें ये उपाय हो जाएगा समाधान
गंतव्य तक जल्दी पहुंचने की कोशिश में अक्सर लोग बाइक को बहुत तेज स्पीड में चलाते हैं जिसके कारण इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और ऐसी स्थिति में बाइक बंद हो जाती है. पढ़ें पूरी खबर -
Bike Maintenance: चलते चलते इंजन बंद हो जाने की समस्या अक्सर बाइक में देखी जाती है. यदि आपकी बाइक में भी यही दिक्कत है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे कारणों के बारे में जिसको यदि जल्दी ठीक न किया गया तो आपको बीच रास्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि बाइक में ऐसी समस्या होने पर आपको क्या करना चाहिए.
एयर फिल्टर की करें सफाई
एयर फिल्टर का काम गाड़ी के एयर इनटेक से इंजन में पहुंचने वाली हवा में घुली धूल मिट्टी के कणों को साफ करना होता है, और साफ हवा को इंजन तक भेजना होता है. लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद एयर फिल्टर चोक हो जाता है और इंजन में पर्याप्त मात्रा में हवा नहीं पहुंच पाती और इंजन बार-बार चलते हुए बंद होने लगता है. इसलिए बाइक के एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करवाते रहना चाहिए.
स्पार्क प्लग में हो सकती है गंदगी
कई बार बाइक में बार बार बंद होने की समस्या स्पार्क प्लग के कारण भी हो सकती है, क्योंकि समय के साथ साथ उसमें कार्बन जमा होने लगता है. स्पार्क प्लग को आप घर पर ही साफ कर सकते हैं. जिसके लिए आप इंजन में लगे स्पार्क प्लग के चूड़ी को घुमाकर उसे बाहर निकाल लें और उसे ठीक से साफ करने के बाद वापस वहीं पर लगा दें.
न करें ओवर स्पीड
गंतव्य तक जल्दी पहुंचने की कोशिश में अक्सर लोग बाइक को बहुत तेज स्पीड में चलाते हैं जिसके कारण इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और ऐसी स्थिति में बाइक बंद हो जाती है. ऐसा होने पर बाइक के इंजन को थोड़ी देर ठंडा होने लिए समय दें और उसके बाद ही दोबारा बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें :-