How To Fix Bike Chain Problems: जब भी आप वाहन लेकर सड़क पर निकलते हैं तो इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते कि कब कौन-सी मुसीबत आपके गले पड़ जाए. सड़क पर चलते वक्त तमाम तरह की परेशानियों से आपका वास्ता पड़ सकता है. ऐसे में आज हम आपको मोटरसाइकिल चलाते वक्त कभी-कभी होने वाली एक परेशानी से निपटने का तरीका बताने वाले है. 


अगर आप मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर निकले हैं और कहीं रास्ते में आपकी मोटरसाइकिल की चैन उतर जाए तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि, मोटरसाइकिल की चैन एक कवर के ढकी होती है, जिसे हटाए बिना आप उस तक नहीं पहुंच सकते. ऐसे चैन उतरने पर परेशान होना स्वाभाविक है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


हालांकि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको एक बहुत ही आसान स्टेप बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस परेशानी से निपट सकते हैं. दरअसल, जब मोटरसाइकिल की चलते हुए चैन उतरती है तो आपको उसे जबरदस्ती आगे की ओर नहीं खींचना चाहिए. सबसे पहले आप मोटरसाइकिल को सड़क के किनारे डबल स्टैंड पर खड़ी करें.


सड़क के किनारे डबल स्टैंड पर मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद आप उसके चैन वाले पहिए को पीछे की तरफ घूमाएं. ऐसा करने से काफी हद तक उम्मीद है कि आपकी मोटरसाइकिल की उतरी हुई चैन वापस चैन स्पार्केट पर चढ़ जाए क्योंकि, चैन के उतरने का रुख आगे की ओर होता है और इसे पीछे करने से यह सही हो सकती है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको मेकैनिक की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि, आम तौर पर बाइक पर कोई भी टूल किट लेकर नहीं चलता है, जिससे चैन कर्व को खोला जा सके.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI