Bike Tricks: अपनी बाइक के पीछे दौड़ने वाले कुत्तों से हैं परेशान, तो इन ट्रिक्स से हो जाएगी आपकी मुश्किल आसान
Tricks for Dogs Chasing Bike : कभी भी ऐसी स्थिति में होने पर आपको अपनी बाइक की गति को नहीं बढ़ाना चाहिए बल्कि आपको कुत्तों के पास से आराम से बाइक निकालनी चाहिए.
Dogs Chasing Bike: आमतौर पर छोटी दूरी की यात्रा को ज्यादातर लोग दोपहिया वाहनों से करना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि भारतीय सड़कों और छोटी संकरी गलियों से बाइक को निकालना कार के मुकाबले ज्यादा आसान होता है. लेकिन दोपहिया वाहनों का सफर फायदे के साथ कुछ नुकसान भरा भी होता है. आपके साथ भी ऐसा कभी न कभी ज़रूर हुआ कि नई या सुनसान सड़क पर या अक्सर रात के समय बाइक के पीछे कुत्ते दौड़ने लगते हैं जिनसे बचने के लिए लोग अक्सर अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा देते हैं लेकिन ऐसे में ध्यान भटकने के कारण आपके साथ दुघर्टना भी हो सकती है. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर कुत्ते ऐसा करते क्यों हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है? खैर कुत्तों के ऐसे भौंकने के तो ढेर सारी वजहें हो सकती हैं, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप ऐसी स्थिति में फंस जाएं तो आप इससे कैसे बच सकते हैं.
कब होता है ऐसा
आमतौर पर ऐसी स्थिति रात के समय अधिक देखी जाती है. दरअसल, जब आप रात में अपनी बाइक या स्कूटर पर कुत्तों के पास से होकर गुजरते हैं तो कुछ कुत्ते आपकी तेज गति या कुछ आदतन या अन्य किसी कारण से आप पर भौंकने लगते हैं या फिर आपकी बाइक के पीछे दौड़ने लगते हैं. अगर आप इनसे बचना चाहते हैं तो कुछ बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए.
कैसे बचकर निकलें
कभी भी ऐसी स्थिति में होने पर आपको अपनी बाइक की गति को नहीं बढ़ाना चाहिए बल्कि आपको कुत्तों के पास से आराम से बाइक निकालनी चाहिए. यदि आपकी बाइक गति पहले से अधिक हो तो आपको रफ्तार कम कर लेनी चाहिए. यदि फिर भी कुत्ते आपका पीछा करें या आप पर भौंकें तो अपनी गति और धीमी करते हुए धीरे धीरे आगे बढ़ जाएं. कभी भी बाइक की स्पीड को तेज करके ऐसी स्थिति से निकलने का प्रयास न करें नहीं तो कुत्ते भी आपका तेज गति से पीछा करने लगेंगे.