अगर आप एक बाइक लवर हैं और अपनी बाइक को घर पर ही धोते हैं तो बता दें कि बाइक धोने के समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिएं. अगर आप इन सावधानियों को अपनाएं बिना बाइक धोते हैं तो आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. दरअसल, बाइक के कुछ पार्ट पानी को लेकर सेंसिटिव होते हैं और अगर उनमें पानी चला जाए तो दिक्कत हो सकती है. चलिए, आज आपको इन्हीं के बारे में बताते हैं.


एग्जॉस्ट पाइप को पानी से बचाएं 
जब भी आप बाइक धोएं तो कोशिश करें कि बाइक के एग्जास्ट पाइप यानी साइलेंसर में पानी अंदर न जाए. दरअसल, अगर पानी अंदर जाता है तो बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत कर सकती है. 


ऐसे में आपको बार-बार किक मारनी पड़ सकता है या फिर थोड़ी देर के लिए बाइक को बंद ही रहने देना पड़ेगा और फिर जब साइलेंसर के अंदर भरा पानी सूख जाएगा, तब ही बाइक स्टार्ट हो पाएगी.


की-लॉक में ना भरे पानी
इसके अलावा कोशिश करें कि मोटरसाइकिल के की-लॉक में भी पानी न भरे. की-लॉक में पानी जाने से उसके अंदर चाबी का मूवमेंट स्मूथली नहीं हो पाए और ऐसा होने पर आप बाइक को लॉक-अनलॉक नहीं कर पाएंगे.


हालांकि, कुछ देर बाद जब पानी सूख जाएगा, तब आप की-लॉक को फिर से स्मूथली इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए आप की-लॉक में ऑयल डाल सकते हैं. ऑयल, की-लॉक को स्मूथली काम करने में मदद करता है.


फ्यूल टैंक में न जाए पानी
इनके अलावा अगर बाइक धोते समय उसके फ्यूल टैंक में पानी चला जाए, वह भी परेशानी का कारण बन सकता है. दरअसल अगर फ्यूल टैंक में पानी चला जाएगा तो वह पेट्रोल के साथ मिलेगा, जिससे पेट्रोल की क्षमता कम होगी.


पानी के पेट्रोल में मिलने के बाद इंजन पेट्रोल को एक्सेप्ट नहीं करेगा. ऐसे में आपकी बाइक स्टार्ट होने में परेशानी कर सकती है या स्टार्ट हो भी गई तो वह सही से नहीं चलेगी.


यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI