जुलाई में लॉन्च हो रही हैं ये 3 नई बाइक्स, लिस्ट में लांग रेंज ई-स्कूटर भी है शामिल
बीएमडब्ल्यू इंडिया 15 जुलाई को G 310 RR लॉन्च करने वाली है जो कि Apache RR310 पर आधारित होगी. नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर में 313cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, FI इंजन मिलने की संभावना है.
Upcoming Bikes in July 2022: जुलाई की शुरुआत होते ही कई कंपनियों के कारों के लॉन्च के साथ ही कई नई बाइक्स भी लॉन्च होने जा रही हैं. इसी जुलाई में कई कंपनियां अपनी नई बाइक्स को बाजार में उतारने के लिए तैयार हैं. इसमें बीएमडब्ल्यू बाइक्स अपनी सबसे सस्ती फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के साथ ही एथर भी अपडेटेड 450X बाइक भी लॉन्च करने वाली है. बता दें कि जुलाई की शुरुआत में ही दो नई बाइक लॉन्च भी हो चुकी हैं.
लॉन्च हो चुकी बाइक्स में से एक 13.61 लाख रुपए की कीमत वाली सुजुकी कताना (Suzuki Katana) है. सुजुकी कताना में 999cc का इनलाइन-चार सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 150 bhp और 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरी बाइक TVS की तरफ से आने वाली बाइक नई टीवीएस रोनिन 225 (TVS Ronin 225) है. यह एक किफायती बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये बाइक 225cc, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड, FI इंजन से लैस है.
यदि आप भी जल्द ही नई बाइक खरीदने वाले हैं तो जल्द ही बाजार में दस्तक देने जा रही इन बाइक्स को देख लीजिए. इन बाइक्स में आपको नए बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ आपके लिए सटीक और पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है.
एथर 450X फेसलिफ्ट
एथर एनर्जी (Ather Energy) 11 जुलाई को अपनी अपडेटेड 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. जिसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा पावर और बेहतर रेंज मिलने की उम्मीद है. मौजूदा एथर 450X में 2.9 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है. जो कि एक सिंगल चार्ज में 116 किमी की रेंज देता है. कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर का कॉस्मेटिक अपडेट भी पेश करने की संभावना है.
बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर
बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) 15 जुलाई को G 310 RR लॉन्च करने वाली है जो कि Apache RR310 पर आधारित होगी. नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर में 313cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, FI इंजन मिलने की संभावना है, जो कि 33.5 bhp और 28 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और जिसमें अन्य कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर
हार्ले-डेविडसन (Harley- Davidson) इस महीने के आखिर तक भारत में नाइटस्टर (Nightster) लॉन्च कर सकती हैं. नई हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर स्पोर्टस्टर एस (Sportster S) का एक लाइट ऑप्शन होगा. इसमें 975cc वी-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स इंजन होगा, जो 88 बीएचपी और 95 एनएम टार्क जनरेट करेगा. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है.