BMW Electric Scooter: अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है BMW, कीमत होगी इतनी
BMW Electric Scooter India: भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आयात किया जाएगा. सभी टैक्स के बाद इसकी कीमत 15-18 लाख के बीच में हो सकती है.
![BMW Electric Scooter: अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है BMW, कीमत होगी इतनी BMW electric scooter will be launch soon in India see full details BMW Electric Scooter: अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है BMW, कीमत होगी इतनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/3a14e437ae5f836e8137d789856850791658204942_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BMW Electric Scooter: भारत में जर्मन आटोमोबाइल ब्रांड बीएमडब्ल्यू (BMW) अब इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में तेजी से अपना विस्तार कर रही है. पिछले दिनों BMW ने अपनी एक बाइक को बाजार में उतारा था, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. जिसे देखते हुए अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी ऐसी ही उम्मीद कर रही है. पिछले साल कंपनी ने 10 लाख रुपए की कीमत में BMW C 400 GT Maxi Scooter को किया था. जिसकी बहुत अच्छी सेल हुई थी.
क्या है कंपनी की योजना
BMW के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फिलहाल यूरोप में बिक्री हो रही है. कंपनी के भारत के अध्यक्ष विक्रम पावाह का कहना है कि BMW C 400 GT maxi-scooter की सफलता को देखते हुए उन्हें ये विश्वास है कि भारतीय बाजार में कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी वैसा ही प्यार मिलेगा और यदि सब कुछ सही रहा तो BMW इसे भारत में सीबीयू रूट के जरिए लेकर आएगी.
BMW ने इस स्कूटऱ में 8.9 kWh की बैटरी दिया है, जो Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले बैटरी पैक से दोगुना है. स्कूटर में मिलने वाला मोटर 42 bhp की पावर और 62 Nm का टार्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें बीएमडब्ल्यू की कारों के जैसी दिखने वाली 10.25 होरिजेनटल स्किन भी दिया गया है. सिंगल चार्ज में इस स्कूटर से 130 किमी की रेंज मिल सकती है. इसमें 120 kmph का टॉप स्पीड देखने को मिलता है.
इतनी होगी कीमत
भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आयात किया जाएगा, जिस पर सभी करों के लगने के बाद इसकी कीमत 15-18 लाख के बीच में हो सकती है. ग्लोबल मार्केट में इस स्कूटर के बेस मॉडल की कीमत लगभग 9.50 लाख रुपये और इसके टॉप-स्पेक मॉडल का दाम 11.42 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-
Top selling Scooters in June 2022: भारतीय बाजार में ये 10 स्कूटर करते हैं राज, खूब होती है बिक्री
Hyundai Tucson Price: 4 अगस्त को Tucson की कीमतों से पर्दा उठाएगी कंपनी, ऑफिशल बुकिंग शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)