BMW G 310 RR: कंपनी ने भारत में लॉन्च की नई स्पोर्ट्स बाइक, कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू
BMW G 310 RR Launch: बीएमडब्ल्यू(BMW) ने इस मोटरसाइकिल में 313 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 34bhp की पावर और 27nm टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
BMW G 310 RR In India : बीएमडब्ल्यू नें भारत में आज अपनी G 310 RR बाइक को लॉन्च कर दिया गया है. G 310 RR की कीमत बेस ब्लैक वेरिएंट के लिए 2.85 लाख (एक्स-शोरूम) और स्टाइल स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 2.99 लाख रुपये रखी गई है. BMW की यह लेटेस्ट बाइक भारत में केटीएम (KTM) व होंडा(Honda) आदि की स्पोर्ट्स बाइक को कड़ी टक्कर देगी.
BMW G 310 RR का इंजन
इस लेटेस्ट मोटरसाइकिल में 313 सीसी, सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 34 bhp की पावर और 27nm टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं. BMW G310 में 17 इंच के एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट पर यूएसडी फॉर्क मिलेंगे. इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें सिंगल डिस्क फ्रंट और रियर दोनों तरफ इस्तेमाल किये गए हैं. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बाइक में डुअल चैनल्स ABS का इस्तेमाल किया गया है.
BMW G 310 RR का स्पोर्टी स्टाइल
BMW G 310 RR के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है. वहीं पीछे की तरफ टेल-लैंप में बुल हॉर्न स्टाइल एलईडी लगाई गई हैं. BMW G 310 RR स्पोर्ट्स बाइक में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस टीएफटी डिस्प्ले, बाई-डायरेक्शन क्विक शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल समेत कई खास खूबियां मौजूद हैं. वहीं इसमें Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स हैं.
BMW G 310 RR के राइडिंग मोड्स
जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर(BMW G 310 RR) और टीवीएस अपाचे आरआर 310(TVS Apache RR 310) का सिस्टर मॉडल है और दोनों बाइक्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, तो ऐसे में हैंडलिंग और ब्रेकिंग के मामले में यह टीवीएस अपाचे आरआर 310 काफी मिलती है . इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिये गए हैं. इनमें Rain, Urban, Sport और Trac जैसे मोड्स शामिल हैं. इस बाइक का रियर और फ्रंट लुक काफी हद तक टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसा है.
यह भी पढ़ें-
Citroen C3: 'हैचबैक विद ट्विस्ट' नाम को करती है जस्टिफाई, डीलरशिप पर पहुंचते ही लोगों को आई पसंद
Grand Vitara: मारुति ने रिलीज किया टीजर, एकदम नया डिजाइन आया सामने