बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी, सस्ते में खरीदने का ये है ऑप्शन
Infinite E1 एक 'मेड इन इंडिया' स्कूटर है. यह 2 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है जो एक बार चार्ज होने पर 85 किमी तक जा सकता है.
EV स्टार्ट-अप बाउंस ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था वह Infinity E1 है, यह भारत में एकमात्र ई-स्कूटर है जिसे बैटरी और चार्जर के साथ स्कूटर और बैटरी-एज-ए-सर्विस ऑप्शन के साथ पेश किया गया. लॉन्च होने के बाद से अभी तक इस स्कूटर की डिलिवरी शुरू नहीं हुई थी. हालांकि इसकी बुकिंग की जा रही है. बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 499 रुपये में की जा सकती है. कंपनी ने घोषणा की है कि इस स्कूटर की डिलीवरी 18 अप्रैल से शुरू होने वाली है.
इसमें 12 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसमें गोल रियर व्यू मिरर और एक फ्लैट फुट बोर्ड भी मिलता है, जबकि ऑन बोर्ड फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जियोफेंसिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लूटूथ के जरिए कनेक्टेड फीचर्स, स्कूटर को ट्रैक करना और चार्जिंग स्टेटस चेक करना शामिल है. यह रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल और टो अलर्ट के साथ एक यूनिक ड्रैग मोड के साथ पेश किया गया है जो यूजर को एक पंचर और रिवर्स मोड की स्थिति में स्कूटर को टाइट पार्किंग स्पेस से बाहर निकालने में मदद करता है.
Infinite E1 एक 'मेड इन इंडिया' स्कूटर है. यह 2 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है जो एक बार चार्ज होने पर 85 किमी तक जा सकता है. इसका टॉर्क 83 एनएम है. इसमें लगी पावरफुल मोटर से 8 सेकंड में यह 0 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेता है. Infinity E1 को पावर और इको के दो राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है और सस्पेंशन और ब्रेकिंग हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ-साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है.
बैटरी और चार्जर के साथ बाउंस इन्फिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये है जबकि बैटरी-एज-ए-सर्विस वाले स्कूटर की कीमत 45,099 रुपये + बैटरी-ए-ए-सर्विस की मेंबरसिप है.
यह भी पढ़ें: सुजुकी ने भारत में लॉन्च की सस्ती एडवेंचर टूटर बाइक, दमदार इंजन के साथ दिए गए हैं ये फीचर्स
यह भी पढ़ें: मारुति की आने वाली 7 सीटर कार की बुकिंग शुरू, जानिए इस फैमिली कार की डिटेल्स