Cheapest E-Scooter: अब बिना बैटरी के सिर्फ 50 हजार रुपये में खरीद सकते हैं E-Scooter, ये कंपनी लाई है खास स्कीम
New E-Scooter Launch: बेंगलुरु की Bounce Electric कंपनी जल्द ही अपना ई-स्कूटर बाजार में उतारेगी. इसे खरीदने के लिए एक खास स्कीम भी देगी, जिसके तहत उसे बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है.
Cheapest E-Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार बहुत तेजी से फैलता जा रहा है. लगातार यहां कई नई कंपनियां नए फीचर्स के साथ अपना ई-स्कूटर लॉन्च कर रहीं हैं. इसी क्रम में बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी शानदार फीचर के साथ ई-स्कूटर मार्केट में दस्तक देने को तैयार है. Bounce Electric नाम की यह कंपनी जल्द ही स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू करेगी. कंपनी ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए एक खास स्कीम भी देगी, जिसके तहत उसे बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है. ऐसे में यह स्कूटर काफी सस्ता पड़ेगा. आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में विस्तार से.
इस स्कीम से 40 पर्सेंट तक घट जाएगी कीमत
Bounce का कहना है कि उनके आने वाले ई-स्कूटर में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा होगी. इसका मतलब ये है कि आप बैटरी खत्म होने पर एक बैटरी को निकालकर दूसरी बैटरी लगा सकते हैं. इस स्कूटर के लिए कंपनी जो खास स्कीम लेकर आ रही है, वो इसे बाजार में दूसरों से काफी अलग करेगी. लोग स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीद सकते हैं. वह कंपनी से किराए पर बैटरी लेकर इसे चला सकते हैं. अगर ग्राहक ऐसा करते हैं तो उन्हें बैटरी की कीमत नहीं देनी होगी और स्कूटर की कीमत 40 प्रतिशत तक कम हो जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार इस स्कीम के तहत स्कूटर की कीमत 65 हजार रुपये के आसपास रह जाएगी.
ये होंगे खास फीचर्स
ई-स्कूटर में कंपनी ने एक गोल ऑल-LED हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल देकर इसके लुक को अच्छा बनाने की कोशिश की है. स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों ही जगह डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. कंपनी इस स्कूटर में 2.1kWh की बैटरी दे सकती है. कंपनी जल्द इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू करेगी. कंपनी जनवरी 2022 से डिलिवरी भी शुरू कर सकती है. हालांकि स्कूटर की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया. दिसंबर के पहले हफ्ते में इसके आउट होने की बात कही जा रही है.
इन ई-स्कूटर्स से होगा मुकाबला
Bounce के ई-स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Ola S1, Ola S1 Pro, Bajaj, Hero, Pure Motors से होगा. इन सभी के ई-स्कूटर्स में काफी फीचर्स हैं और कीमत 1 लाख रुपये से नीचे है. इसके अलावा अगले साल Honda, Hero और Suzuki भी अपने ई-स्कूटर मार्केट में उतारने को तैयार है. ऐसे में बाउंस को इनसे भी मुकाबला करना होगा.
ये भी पढ़ें
भारतीय बाजार में Yezdi Bikes की वापसी, Royal Enfield की बादशाहत को मिलेगी चुनौती