Bullet 350 Finance and EMI Details: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी दमदार मोटरसाइकिल्स के लिए मशहूर है. कंपनी सबसे ज्यादा 350cc की बाइक्स को देश में बेचती है. अपने रेट्रो डिजाइन और शानदार लुक के कारण कंपनी की बाइक्स लाखों लोगों की पहली पसंद है और इनकी बिक्री भी बहुत अधिक संख्या में होती है.


कीमत के मामले में ये बाइक्स साधारण मोटरसाइकिल्स की तुलना में थोड़ी महंगी होती है. इस कारण काफी लोग चाहते हुए भी इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए रॉयल एनफील्ड ने एक जबर्दस्त ऑफर पेश किए है, जिसके कारण अब आप केवल 9 हजार रुपये ही देकर नई बुलेट को घर ला सकते हैं. 


कैसे मिलेगा ये ऑफर


दरअसल, कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए एक फाइनेंस स्कीम (Royal Enfield Finance Scheme) को पेश किया है, जिसके अनुसार कंपनी के विभिन्न मॉडल्स पर डाउन पेमेंट और ईएमआई की सुविधा दी जा रही है और इसमें Royal Enfield Bullet 350 पर सबसे कम डाउन पेमेंट पेश किया गया है, जिसे केवल 9000 रूपए का डाउन पेमेंट करके खरीदा जा सकता है. 


कितनी होगी है?


अब आपकी जानकारी के लिए आपको एक उदाहरण के तौर पर समझा दें कि बुलेट 350 के किक स्टार्ट वर्जन की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 1,71,017 रूपए है और यदि आप 9000 रुपये डाउन पेमेंट करके इस मॉडल को चुनते हैं तो ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार आपको 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर से अगले 3 साल तक हर महीने लगभग 5 हजार रुपये की ईएमआई चुकानी पड़ेगी. इससे आपकी जेब पर इकट्ठे बोझ पड़े भी आप अपने रॉयल एनफील्ड बाइक को लेने का शौक पूरा कर सकते हैं.


Royal Enfield ने हाल ही में 350 सीसी के सेगमेंट में एक नई बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को लांच किया है, जिसको दो वैरिएंट्स में उतारा गया है. इसकी शुरूआती कीमत करीब 1.5 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग 1.6 है. हंटर 350 कंपनी की अब तक की सबसे हल्की बाइक है.


यह भी पढ़ें :-


Online Challan Check: कहीं आपका भी तो नहीं कट गया चालान? ये है ऑनलाइन चेक करने का आसान तरीका 


Car Engine Tips: गाड़ी का ओवरहीट इंजन हो सकता है बेहद खतरनाक, ये तरीके अपनाकर रहें सुरक्षित 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI