Bullet 350: Royal Enfield लाने वाली है नई बुलेट, जानें क्या होगी कीमत और खासियत
Royal Enfield Bullet 350 Price: रॉयल एनफील्ड की मौजूदा बुलेट 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.48 लाख से 1.63 लाख रुपये के बीच है. हालांकि इस बार इसके नए अवतार में कीमतों का बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है.
2022 Royal Enfield Bullet 350: अपनी पॉवरफुल बाइक्स के लिए लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी सबसे हल्की बाइक हंटर 350 (Hunter 350) को पिछले दिनों देश में लॉन्च कर दिया है. इसे भी रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 (Classic 350) और मीटियॉर 350 (Meteor 350) वाले ही जे सीरीज प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया गया है.
स्क्रैंबलर लुक वाली इस बाइक की कीमत कंपनी की अन्य बाइक बुलेट 350 के लगभग समान (1.50 लाख रुपये के करीब) रखा गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड जल्द ही एक नई Bullet 350 बाइक लॉन्च कर सकती है. तो चलिए देखते हैं क्या है इस नई आने वाली बुलेट में क्या क्या देखने को मिल सकता है.
इंजन
नई बुलेट 350 में मौजूदा 346 cc इंजन के स्थान पर नई हंटर में इस्तेमाल होने वाले 349 cc इंजन मिलने की उम्मीद है. Royal Enfield की Classic 350 और Meteor 350 में भी यही 349 cc वाला इंजन देखने को मिलता है जो इंजन 20.2 hp की पावर और 27 Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक में 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है. उम्मीद ये भी की जा रही है कि इस नई Bullet 350 से किक स्टार्ट के सिस्टम को हटाया जा सकता है.
लुक और डिजाइन
नई जेनरेशन बुलेट 350 में सिंगल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया जा सकता है. इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलने की संभावना है. इस बाइक को डिजाइन देने के लिए क्लासिक 350 वाले डबल डाउनट्यूब फ्रेम का प्रयोग हो सकता है. सस्पेशन के रुप में आगे की तरफ और पीचे मिल सकते हैं. ब्रेकिंग सेटअप के लिए मिलने की संभावना है.
फीचर्स
मौजूदा बुलेट 350 में कोई भी उल्लेखनीय फीचर नहीं मिलता है. लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि नई बुलेट में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम देखने को मिल सकता है. साथ ही एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ पार्शियल स्मॉल साइज डिस्प्ले एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है.
क्या होगी कीमत
रॉयल एनफील्ड की मौजूदा बुलेट 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये से 1.63 लाख रुपये के बीच है. हालांकि इस बार इसके नए अवतार में कीमतों का बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.7 लाख रुपए होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-