Hero Motocorp: भारत की दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने एलान किया है कि वह 1 जुलाई से अपनी मोटरसाइकिल व स्कूटर्स के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे की वजह लागत में बढ़ी हुई कीमत बताई है. इन दो पहिया वाहनों की कीमत में तीन हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है.
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी वेरिएंट और बाजार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. कंपनी ने कहा कि लगातार बढ़ रही लागत देखते हुए कीमतों में आशिंक रूप से बढ़ोतरी की जरूरत थी. हीरो मोटोकॉर्प के कई तरह के मॉडल बाजार में बिक्री के लिये मौजूद हैं. एंट्री-लेवल HF100 की कीमत 51,450 रुपये से शुरू होती है, जबकि Xpulse 200 4V की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
कंपनी ने इसके पहले भी बढ़ाई थी कीमत- इसी साल की शुरुआत जनवरी में भी कंपनी ने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ाई थी. उस समय 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके अतिरिक्त पिछले साल भी 1 जुलाई को मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 3,000 रुपये तक का इजाफा किया गया था. इसके बाद 20 सितंबर को भी 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
हीरो की बिक्री में हुआ इजाफा- भारत के टॉप 6 दो पहिया निर्माता हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी और रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल 2022 में देश में 10,99,167 यूनिट्स बेची थी. यह संख्या पिछले साल अप्रैल की तुलना में 1,45,829 यूनिट्स यानी 15.3 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मेकर कंपनी की बिक्री इस अप्रैल 2021 की तुलना में बीते महीने 16.31 फीसदी बढ़ी थी. कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,42,614 यूनिट्स बेची है. हालांकि, मार्च 2022 की अपेक्षा कंपनी की बिक्री 4.15% कम थी. इस दौरान हीरो ने 4,15,764 यनिट्स की बिक्री की है.
इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी- हीरो मोटोकॉर्प भारत में सबसे बड़े इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माताओं में से एक है. कंपनी लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पेश करने के बाद अब भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल AE-47 लॉन्च करने की तैयारी में है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया गया था. इस साल के अंत में बाजार में उतारने की प्रबल संभावनायें हैं.
यह भी पढ़ें :-
सेफ्टी के मामले में भारतीय कंपनियां हैं सबसे आगे, जानें 5 सबसे सुरक्षित 7-सीटर कारों के बारें में
Hero Passion Xtec: गर्दा उड़ाने आ गई Hero की ये धांसू बाइक, जानें क्या है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI