Car Owner Details: रजिस्ट्रेशन नंबर से जान सकते हैं कार के मालिक का नाम और कई डिटेल्स, ये है तरीका
Vehicle Registration Number: आप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक का पता लगा सकते हैं. आप जान सकते हैं कि वह वाहन किसके नाम पर रजिस्टर है.
How To Know Details Of Vehicle Owner: मान लीजिए आप कहीं सड़क पर जा रहे हैं और आपको कोई वाहन संदिग्ध लगता है या आपको लगता है कि वाहन में कोई आपका परिचित बैठा हुआ है लेकिन आप अभी पक्के तौर पर यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वाहन में बैठा शख्स आपका परिचित ही है, ऐसे में आप पहले वाहन के मालिक के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप ऐसा उस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए कर सकते हैं.
वाहन पोर्टल करेगा मदद
जी हां, आप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक का पता लगा सकते हैं. आप जान सकते हैं कि वह वाहन किसके नाम पर रजिस्टर है, इसके अलावा और भी कई जानकारियां भी आपको रजिस्ट्रेशन नंबर से मिल सकती है. इसके लिए वाहन पोर्टल आपकी मदद करेगा. आप वाहन पोर्टल पर जानकार वाहन से जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
क्या है वाहन पोर्टल?
यह एक नेशनल वाहन रजिस्ट्री है, जो आपको आरटीओ और जिला परिवहन ऑफिस से कलेक्ट किए गए व्हीकल रिकॉर्ड के कम्प्यूटराइज्ड डेटा तक एक्सेस ऑफर करता है. इस डेटा को न केवल रेगुलेटर्स और सरकारी अधिकारियों बल्कि आम नागरिक भी एक्सेस कर सकते हैं. इसके एक्सेस करना आसान है.
कैसे जानें वाहन मालिक का नाम और अन्य जानकारी?
- वाहन पोर्टल पर जाएं और ‘Create Account’ सलेक्ट करें.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें.
- ओटीपी एंटर करें.
- अपना नाम भरें और अकाउंट के लिए पासवर्ड चुनें.
- अब ‘बैक टू व्हीकल सर्च’ पर क्लिक करें.
- यहां फोन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- जिस वाहन की जानकारी चाहिए, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और सर्च पर क्लिक करें.
- अब जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
क्या-क्या जानकारी मिलेगी?
यहां सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वाहन मालिक के नाम के कुछ लेटर छिपा दिए जाते हैं. वहीं, व्हीकल से जुड़ी दूसरी डिटेल्स की बात करें तो आपको यहां वाहन का टाइप, वाहन की कंपनी, मॉडल का नाम, वेरिएंट का नाम, फ्यूल टाइप, एमिशन स्टैंडर्ड, आरटीओ, रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस वैलिडिटी आदि की जानकारी मिलती है.