Challan Rules: बिना इंडीकेटर दिए मुड़ना पड़ सकता है भारी, कटेगा तगड़ा चालान
Lane Changing Rules while Driving: दिल्ली में ऐसे लेन के नियमों को तोड़ने पर 10,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.
Traffic Rules: देश में सुरक्षित यातायात बनाने के लिए बहुत सारे नियम बनाए गए हैं. इन्हें ठीक से पालन कराने के लिए कड़े प्रयास किए जाते हैं. फिर भी बहुत सारे ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो इन नियमों को तोड़ने में बिल्कुल भी परहेज नहीं करते हैं. जिस कारण देश प्रतिदिन हजारों लोगों का चालान भी काटा जाता है, फिर भी ऐसे लोगों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिलती. हर साल जुर्माने की राशि के रूप में हजारों करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा होता है. कई बार लोगों में इन नियमों की जानकारी न होने पर भी काफी सारे लोग इन नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं जिससे उन्हें भारी चालान का भी सामना करना पड़ता है.
इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ट्रैफिक नियम के बारे में जिसके बारे में काफी लोगों को जानकारी नहीं होती और जिन्हें जानकारी होती भी है वे भी इसे बहुत छोटा सा नियम मानकर प्रायः नजरंदाज कर देते हैं. यह नियम है रास्ते में टर्न लेते समय या लेन बदलते समय इंडीकेटर का न प्रयोग करना. यह कारण और नियम भले ही बहुत छोटा लग सकता है लेकिन ऐसा करना कभी भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है. तो चलिए जानते हैं क्या है ये नियम और इसका उल्लंघन करने पर आपको कितना जुर्माना भरना पड़ सकता है.
क्या है नियम?
यातायात के इस नियम के अनुसार सड़क पर कहीं टर्न लेने या लेन बदलने बदलने के दौरान इंडिकेटर का प्रयोग करना अनिवार्य होता है जिससे पीछे चल रहे वाहनों को यह संकेत मिल सके आप लेन बदलने वाले हैं या मुड़ने वाले हैं. नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह का कहना है कि हाईवे पर हर कैटेगरी के वाहन के लिए अलग लेन निर्धारित है, यदि ऐसे में कोई वाहन बिना सुरक्षा नियमों का पालन किए अचानक से लेन बदलता है या मुड़ता है तो उनपर कार्यवाही की जाती है.
उन्होंने लोगों को सलाह दी कि गाड़ी चलाते समय कभी भी अचानक से लेन न बदलें, यदि ऐसा करना आवश्यक हो तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि पीछे से आ रहा कोई वाहन आपके करीब न हो. उन्होंने कहा कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों पर जुर्माना लगा रही है और साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
कितने का कटेगा चालान?
बिना इंडिकेटर दिए लेन बदलना खतरनाक ड्राइविंग की श्रेणी में माना जाता है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में ऐसे लेन के नियमों को तोड़ने पर 10,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. हालांकि यह जुर्माना विभिन्न राज्यों में अलग अलग हो सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Electric Scooter: होंडा लाने वाली है अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2023 तक होगा लॉन्च
Google Maps Features: चालान कटने से बचा सकता है Google Maps का यह फीचर, जरुर करें इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

