Traffic Rules: देश में प्रतिदिन बाइक से चलने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में काफी सारे लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए बाइक चलाते हैं. जिसमें हेल्मेट न पहनना से लेकर बाइक चलाते वक्त मोबाइल या ब्लूटूथ डिवास का प्रयोग करने वाले लोगों को सड़कों पर बहुत आसानी से देखा जा सकता है. इसलिए आज हम आपको बाइक चलाते वक्त लोगों की उन गलतियों के बारे बताने जा रहे हैं, जिसका उन्हें भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है.
ब्लूटूथ डिवाइस
मोटरसाइकिल चलाते समय इयरफोन का इस्तेमाल करना या फिर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना घातक साबित हो सकता है. ऐसा करने पर सड़क दुर्घटना होने के अधिक चांसेस होते हैं. यातायात पुलिस कम्यूनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले राइडर्स के खिलाफ चालान काट रही है. अगर आप भीऐसी गलतियां कर रहे हैं तो आपको भारी चालान का सामना करना पड़ सकता है. आइये जानते हैं इसको लेकर क्या है नियम.
ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करना
यदि कोई व्यक्ति बाइक चलाते हुए मोबाइल फोन या ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है मोटर वाहन अधिनियम के नियमों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ऐसे व्यक्ति का एक हजार रूपये का चालान काट सकती है. इसके साथ ही व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस को भी तीन महीने के लिए रद्द किया जा सकता है.
बिना बीआईएस के न पहनें हेल्मेट
मोटर वाहन एक्ट अधिनियम की धारा 194डी के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति बिना हेल्मेट पहने मोटरसाइकिल चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका 1000 रुपये का चालान काटा जा सकता है. साथ ही बिना बीआईएस के हेल्मेट का इस्तेमाल करने पर भी ट्रैफिक पुलिस वाहन चालक का 1000 रुपये तक का चालान काट सकती है.
हेलमेट पहनने पर भी कट सकता चालान
यदि कोई व्यक्ति हेलमेट पहने हुए है लेकिन उसने अपने हेलमेट के स्ट्रिप के लॉक को बंद नहीं किया है तो भी व्यक्ति का एक हजार रूपये का चालान काटा जा सकता है. इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट के लॉक को जरूर बंद करना चाहिए.
यह भी पढ़ें :-
Electric Cars: खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो इन कारों पर कर सकते हैं विचार, मिलती है जर्बदस्त रेंज
Harley Davidson: इस दमदार बाइक की कीमतों में भारी कटौती, खरीदना है तो यही है बढ़िया मौका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI