Challan Rules: वाहन चलाते हैं तो जरूर पढ़ लें ट्रैफिक चालान के ये नियम, नहीं होगा तगड़ा नुकसान
ट्रैफिक नियमों को लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है और इनका उल्लघंन करना आपके और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए खतरा बन सकता है, इसलिए ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करना अनिवार्य है.
Traffic Challan: देश में हजारों की संख्या में हर रोज ट्रैफिक चालान काटे जाते हैं. भारत में इतने सारे ट्रैफिक नियम हैं कि कई बार कंफ्यूजन के कारण लोगों से गलतियां हो जाती हैं. इन नियमों को अच्छी तरह समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. ऐसे ही एक ट्रैफिक नियम को लेकर बहुत सारे लोगों की अलग अलग राय और सवाल भी हैं, और वो ये क्या एक ही वाहन का एक ही दिन में एक से अधिक बार चालान काटा जा सकता है? तो आज हम आपको इस कंफ्यूजन से छुटकारा दिलाने वाले हैं.
बढ़ती दुर्घटनाओं और सड़को पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए मोटर वाहन अधिनियम में वर्ष 2019 में भारत सरकार ने संशोधन किया था. जिसके अनुसार देश के अलग अलग हिस्सों में कुछ अलग तो कुछ सामान नियम लागू किए गए हैं.
ये है एक दिन में दो बार चालान का नियम
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, किसी भी वाहन चालक पर एक ही दिन में एक ही नियम के उल्लंघन पर दो बार चालान नहीं काटा जा सकता है. लेकिन यह नियम ओवरस्पीडिंग मामले में लागू नहीं है. लेकिन यदि किसी व्यक्ति जब का चालान काटा जाता है और यदि वह चालान की रसीद खो देता है और वह किसी अन्य राज्य में गाड़ी चला रहा है तो उसे दोबारा चालान भरना होगा.
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के न लेकर निकलें वाहन
अगर कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका 5,000 रूपये का चालान काटा जा सकता है. जबकि पहले यह राशि केवल 500 रूपये थी. इस लिए जब भी वाहन लेकर निकलें तो अपना ड्राइविंग लाइसेंस जरूर साथ रखें.
जरूर करें नियमों का पालन
ट्रैफिक नियमों को लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है और इनका उल्लघंन करना आपके और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए खतरा बन सकता है, इसलिए ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करना अनिवार्य है. इनका उल्लंघन करना न सिर्फ आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकता बल्कि आपको चालान के रूप में भारी अर्थदंड भी झेलना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें :-