Challan: जरा सी गलती और लग सकती है 5000 रुपये की चपत, चालान से बचने के लिए करें ये काम
Driving Without Licence: सड़क पर यातायात की अच्छी व्यवस्था के लिए सरकार ने यातायात नियम लागू कर रखें. यातायात नियमों के अनुसार, वाहन चलाने वाले व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
![Challan: जरा सी गलती और लग सकती है 5000 रुपये की चपत, चालान से बचने के लिए करें ये काम Challan Without driving licence cause 5000 rupees fine Challan: जरा सी गलती और लग सकती है 5000 रुपये की चपत, चालान से बचने के लिए करें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/07e97c740e28394228f75602f6b83283_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Challan For Driving Without Licence: सड़क पर यातायात की अच्छी व्यवस्था के लिए सरकार ने यातायात नियम लागू कर रखें. यातायात नियमों के अनुसार, वाहन चलाने वाले व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो यह यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और व्यक्ति का चालान कट सकता है. मौजूदा समय में लागू यातायात नियमों के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाने पर 5000 रुपये का चालान काटा जाता है. यह बड़ी रकम होती है.
ऐसे में अगर आप कभी जल्दबाजी में ही सही लेकिन अपने ड्राइविंग लाइसेंस को घर भूल जाएं और वाहन लेकर सड़क पर आ जाएं तो आपका चालान कट सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए जब भी आप वाहन लेकर घर से निकलें तो सुनिश्चित करें कि ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर्स आपके पास हों. इसके अलावा आप DigiLocker या MParivahan मोबाइल ऐप में इन डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं. फिर, अगर ट्रैफिक पुलिस आपको रोके और पेपर्स दिखाने के लिए कहे तो आप ऐप में पेपर्स दिखा सकते हैं. हालांकि, अगर चालान कट गया है तो क्या करें?
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
चालान कटा या नहीं, कैसे पता करें?
- https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें.
- आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा.
- वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें.
- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें.
- अब चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे भरें?
- https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं
- चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक करें
- नया पेज खुलेगा, जिसपर चालान की जानकारी होगी
- जिस चालान का भुगतान करना है, उसे तलाशें
- चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें
- भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें
- भुगतान को कंफर्म करें
- अब आपका ऑनलाइन चालान भरा गया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)