भारत में ये हैं सबसे सस्ती एडवेंचर टूटर मोटरसाइकिल, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
एडवेंचर टूरर स्पेस अभी भी एक प्रीमियम कैटेगरी है, बाजार में केवल कुछ किफायती एडीवी बाइक उपलब्ध हैं, जिनकी एक लिस्ट यहां दी गई है.
![भारत में ये हैं सबसे सस्ती एडवेंचर टूटर मोटरसाइकिल, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ Cheapest adventure tourer motorcycles in India Hero Xpulse 200 Honda CB200X Yezdi Adventure Royal Enfield Himalayan KTM Adventure 250 भारत में ये हैं सबसे सस्ती एडवेंचर टूटर मोटरसाइकिल, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/1c80a8f2861228ec5ecb85b446134dd0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय में एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल का मार्केट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. एडीवी बाइक की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए, ज्यादा से ज्यादा निर्माताओं ने इस स्पेस में एंट्री करना जारी रखा है. हालांकि, एडवेंचर टूरर स्पेस अभी भी एक प्रीमियम कैटेगरी है, बाजार में केवल कुछ किफायती एडीवी बाइक उपलब्ध हैं. यहां देश में वर्तमान में उपलब्ध टॉप 5 सबसे किफायती एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिलों की सूची दी गई है.
Hero Xpulse 200
1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ, हीरो एक्सपल्स 200 वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एडीवी बाइक है. बाइक में 199.6 cc का ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जिसकी रेटिंग 18 PS/16.45 Nm है. Xpulse 200 को एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है जिसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स हैं, इसके रियर में मोनोशॉक के साथ है. थोड़ा अधिक प्रीमियम 'Xpulse 200 4V' वैरिएंट भी है जो चार-वाल्व हेड के साथ है और 19 PS की पावर और 17.35 Nm का टार्क जेनरेट करता है.
Honda CB200X
Honda CB200X मूल रूप से Hornet 2.0 नेकेड मोटरसाइकिल का एडवेंचर टूरिंग वर्जन है. एडीवी बाइक उसी 184.4 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 8500 आरपीएम पर 17 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 16.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. मोटरसाइकिल के डायमंड टाइप फ्रेम को यूएसडी फोर्क अप फ्रंट पर और रियर मोनोशॉक पर सस्पेंड किया गया है. Honda ने CB200X को ऑल-एलईडी लाइटिंग, नक्कल गार्ड्स, स्प्लिट-सीट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक अंडर-काउल और एक विजर से लैस किया है.
Yezdi Adventure
Yezdi Adventure इस साल जनवरी में देश में लॉन्च होने वाली ADV स्पेस में सबसे नई एंट्री है. 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बेस प्राइस पर Yezdi एडवेंचर अपने कंपटीटर रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तुलना में थोड़ी किफायती है. ADV मोटरसाइकिल Jawa Perak में 334 cc का इंजन है, हालांकि, इसे Yezdi बाइक के फीचर्स के अनुरूप बनाया गया है. इंजन 30.2 पीएस पावर और 29.9 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, और यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डुअल-चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है.
Royal Enfield Himalayan
रॉयल एनफील्ड हिमालयन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एडवेंचर टूरर्स में से एक है. मूल रूप से 2016 में वापस लॉन्च किया गया था, मोटरसाइकिल उसी अवतार में मौजूद है, हालांकि पिछले कुछ सालों में कुछ बदलाव किए गए हैं. मोटरसाइकिल 411 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 6500 आरपीएम पर 24.3 पीएस की मैक्सिमम पावर के साथ-साथ 4000 - 4500 आरपीएम पर 32 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है. जिससे यह सबसे फास्ट बन बन जाती है. इंजन 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स के साथ आता है.
KTM Adventure 250
250 एडवेंचर दुनिया भर में केटीएम की लाइन-अप में सबसे छोटी एडीवी मोटरसाइकिल है. भारत में मोटरसाइकिल की कीमत वर्तमान में 2.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और केटीएम 250 ड्यूक के समान इंजन का उपयोग करती है. 248.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन 9000 आरपीएम पर 30 पीएस की पावर के साथ 7500 आरपीएम पर 24 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. फीचर की बात करें तो बाइक में LCD डिस्प्ले, ऑफरोड ABS, स्लिपर क्लच और 12V सॉकेट मिलता है.
यह भी पढ़ें: भारत में ये हैं बेस्ट माइलेज बाइक, एक लीटर पेट्रोल में देती हैं 70 किलोमीटर से ज्यादा तक का माइलेज
यह भी पढ़ें: इस तारीख को लॉन्च होगी Royal Enfield की नई बाइक, करीब 1.90 लाख रुपये हो सकती है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)