Cheapest Bikes In India: भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों (Bikes) में से एक है. बड़ी आबादी बाइक का इस्तेमाल करती है. बड़ी संख्या में लोगों के मन में बाइक खरीदते समय उसकी कीमत और माइलेज को लेकर सवाल रहता है. ज्यादातर लोगों को कम कीमत में अच्छा माइलेज (Mileage) देने वाली बाइक पसंद आती है.


ऐसे में अगर आप कोई ऐसी मोटरसाइकिल खरीदने का विचार बना रहे हैं, जो कम कीमत में आ जाए और माइलेज शानदार दे, तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं. भारतीय दो पहिया बाजार में ऐसी बाइक्स की भरमार है. यहां आपको तमाम विकल्प मिलते हैं. तो चलिए, आज ऐसी 10 बाइक्स की कीमत और माइलेज जानते हैं.


10 सस्ती बाइक्स



  1. बजाज सीटी 100 की कीमत 58,925 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 80 किलोमीटर प्रति लीटर

  2. हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट की कीमत 69,650 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 92 किलोमीटर प्रति लीटर

  3. टीवीएस स्टार सीटी प्लस की कीमत 69,505 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 86 किलोमीटर प्रति लीटर

  4. बजाज प्लेटीना 110 की कीमत 62,598 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 84 किलोमीटर प्रति लीटर

  5. हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमत 73,900 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 83 किलोमीटर प्रति लीटर

  6. हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 64,850 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर

  7. होंडा सीडी 110 ड्रीम की कीमत 66,033 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 80 किलोमीटर प्रति लीटर

  8. हीरो पैसन प्रो 110 की कीमत 70,375 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 70 किलोमीटर प्रति लीटर 

  9. टीवीएस रेडिऑन की कीमत 59,900 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर

  10. होडा शाइन की कीमत 73,352 हजार रुपये, ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज- 70 किलोमीटर प्रति लीटर


(कीमतों में कुछ बदलाव की संभावनाएं हैं. खरीदने से पहले डीलरशिप पर कंफर्म जरूर कर लें.)


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI