Cheapest Electric Scooters in India: भारत में पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicle) की तरफ बढ़ रहा है. वहीं बात करें तो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooters) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदना चाहते हैं तो सही जगह पर आए हैं. हम आपको आज कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत सस्ते हैं. कीमत की बात करें तो 45,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से स्टार्ट हैं. यह पेट्रोल स्कूटर्स की तुलना में काफी सस्ते हैं. 


Avon E Scoot- लिस्ट का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Avon E Scoot है. इसकी कीमत की बात करें तो 45,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 215 वॉट बीएलडीसी मोटर देखने को मिल जाएगी. 48v/20ah बैटरी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे लगते हैं. रेंज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज पर इसे 65 किमी तक चलाया जा सकता है. वहीं इस टॉप-स्पीड 24 किमी प्रतिघंटा है.


Bounce Infinity E1- दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी E1 है. इसके दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं. कीमत की बात करें तो बिना बैटरी पैक वाले Infinity E1 की कीमत 45,099 रुपये है. बैटरी पैक के साथ वाले Infinity E1 की कीमत 68,999 रुपये है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1500 वॉट बीएलडीसी मोटर मिलजाएगी. इस स्कूटर को सिंगल चार्ज पर 85 किमी चलाया जा सकता है.


Hero Electric Flash- लिस्ट का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश है. इसकी कीमत की बात करें तो 46,640 रुपये से शुरू होकर 59,640 रुपये तक जाती है. इस ई-स्कूटर दो वेरिएंट- एलएक्स वीआरएलए और टॉप वेरिएंट फ्लैश एलएक्स में पेश किया गया है. हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे है, वहीं रेंज 85 किमी प्रति सिंगल चार्ज है.


Avan Trend E- लिस्ट का चौथा और अंतिम इलेक्ट्रिक स्कूटर Avan Trend है. इसकी कीमत 56,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसके दो वेरिएंट्स- सिंगल-बैटरी पैक और डबल-बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हैं. सिंगल-बैटरी पावर्ड वेरिएंट की रेंज 60 किमी है. डबल-बैटरी पावर्ड वेरिएंट की रेंज 110 किमी तक देखने को मिल जाएगी. इन दोनों ही वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है.


यह भी पढ़ें: -


Qilin Battery : इस बैटरी को लगाने के बाद सिंगल चार्ज पर 1 हजार किलोमीटर तक चलेगी आपकी इलेक्ट्रिक कार


Tata की यह अपकमिंग धाकड़ एसयूवी Mahindra Scorpio N को देगी करारी मात, टेस्टिंग के दौरान आई नजर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI