Cheapest Electric Scooters: महंगे पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा, ये हैं देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
Electric Scooters: आपके लिए हम कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं.
Electric Scooters Under 50000 Rupees: अगर आप अपने पेट्रोल स्कूटर के खर्च से तंग आ चुके हैं और चाहते हैं कि अब कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) घर ले आएं लेकिन बजट कम होने के कारण आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो आपके लिए हम कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत करीब 50000 रुपये के आसपास है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स घर लाने पर आप पेट्रोल पर होने वाले बड़े खर्च को बचा सकते हैं. क्योंकि, यह सब जानते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाना काफी सस्ता और किफायती होता है जबकि इनके मुकाबले पेट्रोल स्कूटर्स (Petrol Scooters) का खर्च ज्यादा होता है. चलिए अब कुछ विकल्प जान लेते हैं.
Ampere Magnus की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जो 76,800 रुपये तक जाती है. यह 84km की राइडिंग रेंज देता है. इसमें लीथियम ऑयन की बैटरी है और इसका वजन 82 किलोग्राम है. इसकी टॉप स्पीड 50kmph है.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
Avon E Scoot की शुरुआती कीमत करीब 45 हजार रुपये है. यह 65km की राइडिंग रेंज देता है. इसमें 215w की मोटर है और इसमें वीआरएलए टाइप बैटरी दी गई है. कम कीमत में यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
Bounce Infinity E1 भारत में स्वैपेबल बैटरी विकल्प के साथ लॉन्च होने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी शुरुआती कीमत भी 50 हजार रुपये से कम है. यह 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है. इसमें 1500W की मोटर है. इसकी टॉप स्पीड 65kmph है.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
Hero Electric Flash की शुरुआती कीमत 46640 रुपये है, जो 59640 रुपये तक जाती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल फुल चार्ज पर 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है. इसमें 250W की मोटर है और लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है.