Top 5 Affordable Sports Bikes: देश में अन्य बाइक्स के साथ ही स्पोर्ट्स बाइक्स की भी खूब बिक्री होती है क्योंकि बहुत सारे लोग स्पोर्ट्स मोटरसाईकिल ही चलाना पसंद करते हैं. हालांकि ये बाइक्स आम बाइक्स से थोड़ी महंगी होती हैं लेकिन फिर भी इनकी बिक्री में कोई कमी नहीं आती है. लेकिन बाजार में इनके कुछ सस्ते विकल्प भी उपलब्ध हैं. यदि आप भी एक नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है तो हम आज आपको देश में बिकने वाली 5 ऐसी स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत दो लाख रूपये के अंदर है और ये देखने में भी बहुत आकर्षक लगती हैं. 


KTM RC 125


KTM RC 125 में एक 124.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 20.4hp की शक्ति और 16.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक को अपडेटेड चेसिस पर कबोल्टेड सब-फ्रेम के साथ तैयार किया गया है. इसमें स्प्लिट-स्टाइल सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता है. साथ ही इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है. इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.81 लाख रूपये है.


यामाहा MT-15


यामाहा की MT-15 बाइक में एक 155cc वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ  जुड़ा हुआ है. इसमें एक डिफ्रेंट लुक के साथ शानदार हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, ऐरो शेप्ड मिरर दिए गए हैं. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू होती है. 


बजाज डोमिनार 250


बजाज डोमिनार 250 में एक 248.7cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच्ड है. इसमें डुअल बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम, ऑलवेज-ऑन LED हेडलाइट्स, ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, चौड़े हैंडलबार, एंगुलर मिरर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ग्रैब रेल्स, स्प्लिट LED टेललाइट्स और स्प्लिट-टाइप सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS भी देखने को मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.75 लाख रूपये है.


बजाज पल्सर 250


इस बाइक को कंपनी ने N250 और F250 जैसे वेरिएंट्स में साल जून में लॉन्च किया था. इस बाइक में एक 248.7cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24.5PS की मैक्सिमम पावर और 21.5Nm का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED प्रोजेक्टेड हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और नया फ्रंट काउल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है.


यामाहा R15


यामाहा R15 V4 के स्टैंडर्ड मॉडल में एक 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 18.23hp की मैक्सिमम पावर और 13.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. साथ ही सिंगल-चैनल ABS और दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक की भी सुविधा मिलती है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रूपये है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Cars: इस त्योहारी सीजन में खरीदनी है नई कार, तो इन आने वाली कारों पर जरूर करें विचार, देखें पूरी लिस्ट


Cars Waiting Period: साल भर बाद लेनी है इन गाड़ियों में से कोई एक, तो आज ही कर लें बुकिंग, इतना लंबा है वेटिंग पीरियड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI