Bajaj CT 125X vs Hero Super splendor: बजाज ऑटो ने अगस्त में 125 CC सेगमेंट की नयी बाइक Bajaj CT 125X लॉन्च कर दी है वहीं भारतीय बाजार में पहले से मौजूद मोटोकॉर्प कंपनी की Hero Super Splendor  इसे सीढ़ी टक्कर दे रही है आइये देखते हैं दोनों मोटर साइकिल की क्या-क्या खूबियां हैं.


कलर ऑप्शन्स: Bajaj CT 125X को तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है वहीँ Hero Super splendor में पांच कलर ऑप्शन्स हैं.


माइलेज: कंपनी का दावा  है कि Bajaj CT 125X में 65 kmpl  तक माइलेज देने की क्षमता है वहीं Hero Super Splendor  भी 60 kmpl  तक माइलेज देने में सक्षम है.


इंजन: Bajaj CT 125X में आपको 124.4 CC  का सिंगल सिलिंडर,  4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड SOHC, DTSi  इंजन मिलेगा वहीँ  Hero Super Splendor में आपको 124.7 CC  का एयर एंड ऑयल कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन है साथ ही इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.


परफॉर्मेंस: Bajaj CT 125X का इंजन 8000 rpm पर 10.9 PS का अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 11 Nm पीक-टॉर्क जेनरेट करता है और Hero Super Splendor का इंजन 7500 rpm पर 10.7 bhp की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है.


ट्रांसमिशन: Bajaj CT 125X और Hero Super Splendor  दोनों मोटर साइकिल के इंजन में 5-speed गियरबॉक्स हैं.


डायमेंशन: Bajaj CT 125X की लंबाई 700 mm, व्हीलबेस 1285 mm और सीट की ऊंचाई 810 mm है वहीं Hero Super Splendor की लंबाई 2051 mm, व्हीलबेस 1273mm और इसकी सीट की ऊंचाई 798 mm है.


ब्रेक: Bajaj CT 125X के आगे पहिये में 240 mm डिस्क या 130 mm  ड्रम ब्रेक का ऑप्शन है और इसके पिछले पहिये में 130 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, सेफ्टी के लिए इसके पिछले पहिये में CBS फीचर भी दिया  है. वहीं Hero Super Splendor के अगले पहिये में 240 mm का डिस्क ब्रेक और 130 mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन है तो वहीं इसके पिछले पहिये में 130 mm सिंक्रो ब्रेक उपलब्ध है.


सस्पेंशन: Bajaj CT 125X के अगले हिस्से में स्ट्रोक 125 mm टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ पिछले हिस्से में स्ट्रोक 100 mm,  SOS के साथ नाइट्रॉक्स सस्पेंशन दिया  है तो वहीँ Hero Super Splendor के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन  है वहीं इसके पिछले हिस्से में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर मौजूद है.


कीमत: Bajaj CT 125X के ड्रम वैरिएंट का शुरुआती मूल्य (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) 71,354 रुपयेसे लेकर 74,554 रुपये तक है और Hero Super Splendor ( टीवीएस रेडर 125) की कीमत 77,500 रुपये से लेकर  81,400 रुपये तक है.


इसे भी पढ़ें-


दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी निकालने वाली है बम्पर नौकरियां


शुरू हो गई Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, 7 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI