Best Cruiser Bike: यदि आप एक शानदार और आरामदायक बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका 2 लाख रुपये के आसपास है, तो बाजार में आपके लिए कुछ ऐसी ही क्रूज़र बाइक्स उपलब्ध हैं, जिनमें से आप अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं. क्रूजर बाइक्स दिखने में बहुत ही शानदार होती हैं और इनके सीट्स की हाइट्स बहुत कम होती है. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये क्रूजर बाइक्स. 


Komaki Ranger


यह एक ऐसी क्रूजर बाइक है जिसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलता है. इस बाइक में एक 4,000 वाट का बैटरी पैक दिया गया है. इस बाइक में  एक साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह बाइक एक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चल सकती है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये है.


Royal Enfield Bullet 350


रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में एक 346 सीसी का इंजन दिया जाता है, जो 19.36 बीएचपी की पॉवर प्रोड्यूस करता है. इस बाइक में सिंगल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 1.47 लाख रुपये से 1.63 लाख रुपये के बीच है. 


TVS Ronin


टीवीएस की इस बाइक में एक 225cc का इंजन मिलता है, जो 20.4 बीएचपी की पॉवर प्रोड्यूस करता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.70 लाख रुपये के बीच है. 


Bajaj Avenger Cruise 220


Bajaj के इस क्रूजर बाइक में एक 220cc का इंजन दिया गया है जो 19.03 पीएस की मैक्सिमम पावर और 17.55 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रीयर ड्रम ब्रेक के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है.


Jawa 42


क्रूजर बाइक्स के लिए जावा का नाम बेहद मशहूर है. जावा 42 में एक 293cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया गया है, जो 27.33 पीएस की मैक्सिमम पावर और 27.02 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.67 लाख रुपये से 1.94 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :-


TVS ने लॉन्च किए अपाचे के दो नए मॉडल्स, जानिए क्या है कीमत और खासियत


एक्सीडेंट और कार में लगे एयरबैग का कनेक्शन ऐसे आपको बचाता है? यहां समझें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI