(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cruiser Bikes: 2 लाख से कम कीमत में देखें ये 3 क्रूजर बाइक्स, कौन सी ले रहें आप?
Bajaj Avenger Cruise 220 : बजाज की इस क्रूजर बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ एक 220cc का इंजन मिलता है, जो कि 19.03PS की अधिकतम पावर 17.55 Nm का टॉर्क पैदा करता है.
Cruiser Bikes Under 2 Lakhs: आरामदायक और स्टाइलिश राइडिंग के लिए मशहूर क्रूज़र बाइक्स के फैंस हर जगह देखे जा सकते हैं. हालांकि प्रीमियम सेगमेंट की इन बाइक्स की कीमत बहुत अधिक होती है. जिसके कारण काफी सारे लोग इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी क्रूज़र बाइक्स के बारे में जिनकी कीमत 2 लाख रूपए से कम है, जिनमें से आप अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.
Jawa 42
इस क्रूजर बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.67 लाख रुपये है, वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.94 लाख रुपये है. इस बाइक में एक 293cc का इंजन दिया जाता है, जो कि 27.33 PS की मैक्सिमम पावर और 27.02 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इस मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड ABS के साथ 280mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जायेगा. इसके आलावा स्पीड और फ्यूल गेज के लिए एनालॉग मीटर के साथ ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है.
Bajaj Avenger Cruise 220
Bajaj की इस क्रूजर बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ एक 220cc का इंजन मिलता है, जो कि 19.03PS की अधिकतम पावर 17.55 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है.
Komaki Ranger
कोमाकी रेंजर एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है. यह 4,000 वाट के बैटरी पैक के साथ आता है. सिंगल चार्ज में यह बाइक 200Km की रेंज दे सकती है. इस बाइक में एक साइड स्टैंड सेंसर, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस बाइक की एक्स शोरूम 1.68 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-