7 Seater Car: 9 लाख के बजट में आती हैं ये 7 सीटर गाड़ी, कीमत केवल 4.26 लाख रुपये से शुरू
Family Car: अगर आप ऑटोमेटिक 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो उसका विकल्प भी मौजूद है.
Family Car in India: आप 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो हम यहां आपको बता रहे हैं कि देश में 9 लाख रुपये तक के बजट में कौन कौन सी गाड़ियां मौजूद हैं. इस कैटेगरी में डीजल, पेट्रोल और सीएनजी तीनों तरह की कारों के ऑप्शन मौजूद हैं. इसके अलावा अगर आप ऑटोमेटिक 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो उसका विकल्प भी मौजूद है.
Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा बोलरो में 1493CC का इंजन दिया गया है. यह डीजल गाड़ी है और एक लीटर में 17 किलोमीटर तक चली जाती है. यह महिंद्रा की 7 सीटर गाड़ी है. इसकी शुरूआती कीमत 8.77 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह केवल मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. कंपनी ने इसके 4 वेरिएंट लॉन्च किए थे.
Maruti Suzuki Ertiga: मारूति की यह 7 सीटर गाड़ी है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है. इसकी शुरूआती कीमत 7.96 लाख रुपये एक्स शोरूम है. कंपनी ने इसके 7 वेरिएंट लॉन्च किए थे. इसके माइलेज की बात करें तो यह 17 से लेकर 26 किलोमीट प्रति किलो तक का माइलेज देती है.
Renault Triber: अब रेनो की ट्राइबर की बात करते हैं इस कार में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है, यह एक 7 सीटर कार है. जब ज्यादा बूट स्पेस की जरूरत हो तो इसकी सबसे पीछ वाली सीटों को निकालकर बाहर भी रखा जा सकता है. इसकी शुरूआती कीमत 5.53 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस कार के 9 वेरिएंट आते हैं.
Maruti Suzuki Eeco: इस कार के 4 वेरिएंट आते हैं. यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों के साथ आती है. इसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत 4.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 1196सीसी का इंजन दिया गया है. माइलेज की बात करें तो यह एक किलो गैस में 20 किलोमीटर तक जा सकती है. यह कार 5 और 7 सीटर दोनों वेरिएंट में आती है.
DATSUN GO: यह सबसे सस्ती 7 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार के माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया गया है. इस कार को मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
OLA Electric Scooter: इस दिन से शुरू होगी ओला स्कूटर की डिलीवरी, कंपनी ने बताई तारीख