TVS iQube: दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर ने इंडियन मार्केट में खासकर 2022 में अपना जलवा कायम किया है. जी हां सही सुना आपने, TVS ने अब घोषणा की है कि उसके बैटरी से चलने वाले स्कूटर ने अकेले जून 2022 में 4,667 यनिट्स बेचने में सफल रही है. कंपनी ने आगे कहा है कि यह TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब तक सर्वाधिक बिक्री है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि टीवीएस ने हाल ही में  iQube को कई अपडेट के साथ लॉन्च किया था. इसी अपडेटेड मॉडल की ही डिमांड ज्यादा बानी हुई है. 


इस अपडेट किये गए इलेक्ट्रिक स्कटूर के नए मॉडल को बेहतरीन फीचर्स, ज्यादा रेंज और कई डिजाइन अपडेट के साथ कंपनी ने बिक्री के लिए बाजार में उतारा था. इसके तीन वेरिएंट्स TVS iQube, iQube S और iQube ST बाजार में उपलब्ध हैं. 


स्कूटर की कीमत? 


कीमत की बात करें तो TVS iQube ₹98,654 रुपये (दिल्ली) और ₹111,663 रुपये (बेंगलुरु) से शुरू होती है. वहीं आईक्यूब एस दिल्ली में ₹108,690 और बेंगलुरु में ₹119,663 रुपये (ऑन-रोड) पर उपलब्ध है. इसके अलावा आईक्यूब एसटी की कीमत क्या होगी कंपनी ने इसकी घोषणा अभी नहीं किया है, लेकिन यह पहले से ही 999 रुपये की कीमत पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है.


ये हैं कलर ऑप्शन 


अपडेटेड 2022 मॉडल में कई कलर ऑप्शन दिए गए हैं. जिनमें से शाइनिंग रेड, टाइटेनियम ग्रे, मर्करी ग्रे, कॉपर ब्रॉन्ज, मिंट ब्लू, कॉर्पोरेट ब्रॉन्ज, ल्यूसिड येलो, स्टारलाइट ब्लू, कोरल सैंड, कॉपर ब्रॉन्ज़ मैट और टाइटेनियम ग्रे मैट शामिल हैं. 


जबरदस्त फीचर्स 


फीचर्स की बात करें तो आपको इस स्कूटर में 32-लीटर का कैपेसिटिव अंडर-सीट स्टोरेज मिल जाता है. कंपनी का दावा है कि दो हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है. iQube के बेस वेरिएंट में 5.0-इंच कलर TFT डिस्प्ले मिल जाती है. जबकि S और ST वर्जन में अब 7.0-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है. इतना ही नहीं iQubeST में टचस्क्रीन भी मिलता है. इसमें एलेक्सा की फीचर देखने को मिल जाता है चार्जिग से संबंधित सवालों का जवाब देती है. 


इन स्कूटरों की बिक्री में इजाफा 


आईक्यूब इस सेगमेंट में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और ओला एस1 प्रो जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल है. जैसे-जैसे बाजार में बैटरी से चलने वाले वाहनों की मांग बढ़ती है, चेतक इलेक्ट्रिक और सिंपल वन ई-स्कूटर जैसे अन्य उत्पादों की बिक्री में इजाफा दिखने को मिल रहा है.


यह भी पढ़ें :-


अब इस राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना हुआ सस्ता, बचेंगे लाखों रुपये


भारत में हुई लॉन्च इलेक्ट्रिक सेगमेंट की यह नई बाइक, 100 किलोमीटर की जबरजस्त रेंज, जानें फीचर्स और कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI