Discount Offers: Yamaha के हाईब्रिड स्कूटरों पर ऑफर, मिलेगा हजारों का डिस्काउंट
Discount Offers On Yamaha Scooters: अगर आप यामाहा के स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि यामाहा के हाईब्रिड स्कूटरों पर हजारों रुपयों का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.
![Discount Offers: Yamaha के हाईब्रिड स्कूटरों पर ऑफर, मिलेगा हजारों का डिस्काउंट Discount Offers on Scooters Yamaha Fascino 125 Yamaha RayZR 125 Discount Offers: Yamaha के हाईब्रिड स्कूटरों पर ऑफर, मिलेगा हजारों का डिस्काउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/f931c9780b1138712a186b197cdb721d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yamaha Hybrid Scooter Discount Offers: यामाहा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अगर कोई यामाहा के हाइब्रिड स्कूटर खरीदने की सोच रहा है, तो बता दें कि इस समय खरीद पर कैशबैक भी मिल सकता है. यमाहा ने अपने कुछ हाइब्रिड स्कूटर मॉडल पर बंपर कैशबैक ऑफर दिया है. हालांकि, यह ऑफर अभी कुछ राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में मिल रहा है. यमाहा (Yamaha) ने कहा है कि Fascino 125 Fi हाईब्रिड और RayZR 125 Fi हाईब्रिड पर फरवरी तक बढ़िया ऑफर मिलेगा.
कितना और कहां मिल रहा ऑफर
आपको बता दें कि कंपनी ने महाराष्ट्र में Fascino 125 Fi हाईब्रिड और Ray ZR 125 Fi हाईब्रिड स्कूटर पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया है. वहीं, तमिलनाडु में Fascino 125 Fi हाईब्रिड और Ray ZR 125 Fi हाईब्रिड स्कूटर पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा असम, नॉर्थ-ईस्ट और पश्चिम बंगाल में Fascino 125 Fi हाईब्रिड स्कूटर पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा.
इंजन और मुकाबला
दोनों स्कूटर के इंजन की बात करें तो यामाहा के दोनों हाइब्रिड स्कूटर में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125 सीसी इंजन है, जो 6,500 आरपीएम पर अधिकतम 8 बीएचपी पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाजार में Yamaha Fascino 125 और Yamaha RayZR 125 का सीधा मुकाबला Suzuki Access 125 और TVS Jupiter से है.
फीचर्स
फीचर्स पर ध्यान दें तो Yamaha Fascino 125 और Yamaha RayZR 125 कई बढ़िया फीचर्स से लैस है. इसमें हाइब्रिड पावर असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको क्वाइट इंजन स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच फीचर देखने को मिलता है, जो भारत में सभी यामाहा टू-व्हीलर्स में स्टैंडर्ड फीचर है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)