Festive Discount on TVS Sports: देश में त्योहारी सीजन की शुरूआत होते कई वाहन निर्माता कंपनियों ने विशेष डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा कर दी है. इसी मौके को देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS Motors) ने कंपनी की टीवीएस स्पोर्ट्स (TVS Sports) पर शानदार छूट दे रही है. इसलिए यदि आप भी जल्द ही एक नई बाइक खरीदने वाले हैं तो ये आपके लिए एक शानदार मौका है. तो चलिए जानते हैं क्या है यह ऑफर और क्या है इस बाइक की खासियत.
कितना मिल रहा है डिस्काउंट?
इस बाइक की खरीद पर ग्राहक 8,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जबकि इसपर 2,100 रुपये का निश्चित डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है. अलग अलग राज्यों में इस ऑफर में भिन्नता हो सकती है. यह छूट बहुत ही कम समय के लिए प्रभावी है.
TVS Sport: इंजन
इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस 99.7 सीसी के 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7350 rpm पर 8.1 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 rpm पर 8.7 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 4-स्पीड, गियरबॉक्स दिया गया है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 74 किलोमीटर तक चल सकती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 91kmph है .
TVS Sport के फीचर्स
इस बाइक के अगले पहिए में 130 mm का ड्रम ब्रेक और पिछले पहिए पर 110 mm का ड्रम मिलता है. साथ ही इस बाइक में CBS का फीचर भी देखने को मिलता है. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
TVS Sport का डायमेंशन
इस बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm, चौड़ाई 705 mm, लंबाई 1950 mm, और ऊंचाई 1080 mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 1236 एमएम का है.
TVS Sports की कीमत
इस बाइक के किक स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट का दाम 64,050 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसका सेल्फ स्टार्ट बटन वाला वेरिएंट 67,543 रुपये (एक्स शोरूम) में मिलता है.
यह भी पढ़ें :-
इस दिन लॉन्च होगी BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी जबर्दस्त रेंज
Cruise Control Feature: इन सस्ती कारों में भी मिलता है क्रूज कंट्रोल जैसा शानदार फीचर, देखें पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI