Disk Brake: कार और बाइक के डिस्क के डिजाइन में क्यों है इतना फर्क, यहां जानें
डिस्क ब्रेक में छेद होने का दूसरा बड़ा फायदा यह है कि जब भी बारिश के दौरान ब्रेक लगाया जाता है तब ये ब्रेक अच्छे से काम करते हैं.
Disc Brake Holes: इस समय लोग किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले उसकी सुविधाओं और खास तौर पर सेफ्टी फीचर्स पर अधिक ध्यान देने लगे हैं. इसके चलते विभिन्न कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. इन्हीं सुरक्षा फीचर्स में एक है वाहनों का डिस्क ब्रेक. यह फीचर बाइक और कार दोनों में ही मिलता है. लेकिन इन दोनों के ही डिजाइन में बड़ा फर्क देखने को मिलता है. जहां टू-व्हीलर्स में मिलने वाले डिस्क ब्रेक में कई होल्स होते हैं वहीं कारों के डिस्क ब्रेक में ऐसा नहीं होता है. तो चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह.
ये हैं डिस्क ब्रेक में छेद होने के फायदे
आपने एक चीज तो जरूर देखा होगा कि हर बाइक के डिस्क ब्रेक में कुछ होल्स होते हैं. लेकिन क्या अपने सोचा है कि डिस्क ब्रेक में ये छेद क्यों दिए जाते हैं? अगर नहीं, तो जान लीजिए कि इसके दो बहुत महत्वपूर्ण फायदे हैं, जो आपकी सुरक्षा का खास ख्याल रखते हैं.
निकालते हैं डिस्क ब्रेक के प्लेट की गर्मी
बाइक के डिस्क ब्रेक में ब्रेक की प्लेट को एक डिस्क पैड के अंदर रखा जाता है. ब्रेक लगाने पर ये प्लेट डिस्क पैड से तेजी से रगड़ती है जिससे डिस्क प्लेट काफी गर्म हो जाता है और इन छेदों के माध्यम से ही यह गर्मी बाहर निकलती है.
अब इन होल्स का फ़ायदा यह होता है कि जब डिस्क प्लेट घूमते हुए बहुत गर्म हो जाती है इसलिए इसकी गर्मी को कम करने के लिए इन छेदों को बनाया जाता है. इन होल्स से डिस्क प्लेट की गर्मी तेजी से बाहर निकलती है. यदि बाइक के डिस्क ब्रेक में ये छेद न दिए जाएं तो डिस्क प्लेट जल्दी से ठंडा नहीं हो पाएगा और अत्यधिक गर्म होने के कारण ये टूट भी सकता है और आपकी गाड़ी सही समय पर न रुकने से दुर्घटना भी हो सकती है.
बारिश के समय डिस्क पैड को रखते हैं ड्राई
डिस्क ब्रेक में छेद होने का दूसरा बड़ा फायदा यह है कि जब भी बारिश के दौरान ब्रेक लगाया जाता है तब भी ये ब्रेक अच्छे से काम करते हैं. लेकिन अगर ऐसा न हो तो बारिश का पानी का ब्रेक पैड के अंदर काफी देर तक रह सकता है, जिससे ब्रेक लगाने के दौरान फिसलन पैदा हो सकती है. इन छेदों को बनाने का फायदा यह है कि इससे पानी तुरंत बाहर निकल जाता है जिससे ब्रेक में कोई समस्या नहीं आती है और ब्रेक तेजी से काम करते हैं.
यह भी पढ़ें :-