लग्ज़री मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी ने लिमिटेड-एडिशन हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई (Hypermotard 950 RVE) मोटरसाइकिल को अमेरिकी बाजार में उतारा है. इस बाइक की केवल 100 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया जाएगा. इन्हें प्री-ऑर्डर के जरिए ही ख़रीदा जा सकेगा. इस नई बाइक के एक्स्टीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं बाक़ी अन्य कोई बदलाव देखने को नही मिलेंगे. वहीं, इंजन की बात करें तो पहले की तरह ही इस बाइक में 937cc L-Twin इंजन दिया गया है, यह इंजन 114bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है. इस मोटरसाइकिल में आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिल जाएंगे.


एडवांस सिस्टम
बाइक को कुछ एडवांस सिस्टम से लैस किया गया है, जिसमें स्लाइड बाय ब्रेक फ़ंक्शन के साथ बॉश कॉर्नरिंग एबीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा व्हील कंट्रोल सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फोर-पिस्टन फ्रंट और टू-पिस्टन रियर ब्रेम्बो ब्रेक कैलीपर्स का प्रयोग किया गया है, साथ ही इसे पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम से लैस किया गया है.


यूनिक पेंट स्कीम
Hypermotard 950 RVE को एक यूनिक पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस पेंट स्कीम ने रॉ स्ट्रीट आर्ट से इंस्पिरेशन ली है. इसे बेहतरीन और आकर्षक लुक देने के लिए अच्छे पेंटर शामिल किए गए थे, इन्होंने इस पर लम्बे समय तक काम किया है.


क्या होगी क़ीमत?
माना जा रहा है यह जल्द ही अमेरिकी डीलरशिप पर आ जाएंगी. वहीं, इसकी क़ीमत की बात करें तो $15,695 (12 लाख रुपये) से शुरू होती है. अमेरिकी बाज़ार में Hypermotard 950 ($14,195) और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी ($17,695) की है और यह नई  Hypermotard 950 RVE कीमत के मामले में इन दोनों के बीच है. आपको बता दें की हाल ही में डुकाटी ने भारत में नई बाइक मलस्ट्रिस्टारडा वी2 लॉन्च की थी.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI