इटली की दिग्गज मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी ने भारत में मल्टीस्ट्राडा रेंज की दो नई बाइक Multistrada V2 और Multistrada V2 S को भारतीय बाजार में लांच किया है. इन दोनों बाइक की कीमत की बात की जाए तो मल्टीस्ट्राडा वी2 14.65 लाख रुपये और मल्टीस्ट्राडा वी2 एस 16.5 लाख रुपये (दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम) की है. मल्टीस्ट्राडा वी2 एस दो कलर ऑप्शन- रेड और स्ट्रीट ग्रे के साथ उपलब्ध होगी. स्ट्रीट ग्रे कलर ऑप्शन रेड की अपेक्षा लगभग 20 हजार रुपये महंगा होगा. 


फीचर्स
नई मल्टीस्ट्राडा वी2 को पिछली मल्टीस्ट्राडा 950 की तुलना में 5 किलोग्राम हल्का बनाया गया है. डुकाटी ने इंजन को 2 किलोग्राम हल्का हल्का करने में कामयाबी हासिल की है. Multistrada V2 का वजन 199 किलोग्राम है, वहीं Multistrada V2 एस का वजन 202 किलोग्राम है. इसके साथ ही कंपनी ने एक्सेसरी के रूप नए स्पोक रिम भी पेश किए हैं.


इंजन
Multistrada V2 को 937CC डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा ट्विन सिलेंडर इंजन से पावर मिलती है, दो 111.5 bhp पावरट्रेन के साथ अब यह 94Nm से 96Nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन को नए कनेक्टिंग रॉड्स, एक नया 8-डिस्क हाइड्रोलिक क्लच और एक अपडेटेड गियरबॉक्स जैसे कुछ अपडेट दिए गए हैं, जिससे मोटरसाइकिल के वजन को कम करने में मदद मिली है.


जैसी उम्मीद थी वैसे ही मल्टीस्ट्राडा वी2 पूरी तरह से कई राइडिंग मोड, डिफरेंट लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस कॉर्नरिंग, व्हीकल होल्ड कंट्रोल आदि जैसी सुविधाओं से लैस है. वहीं, मल्टीस्ट्राडा वी2 एस में डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स, क्विक शिफ्ट अप एंड डाउन के साथ एक फुल-एलईडी हेडलैंप भी दिया गया है. साथ ही क्रूज़ कंट्रोल और 5 इंच की रंगीन TFT स्क्रीन भी देखने को मिलेगी.


मुकाबला
मल्टीस्ट्राडा वी2 का भारतीय बाजार में ट्रायम्फ टाइगर 900 (13.70 लाख रुपये- एक्स-शोरूम इंडिया) और बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर (12.30 लाख रुपये- एक्स-शोरूम इंडिया) से मुकाबला होगा.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI