Ducati Multistrada v4: इस नई बाइक की कीमत में ले सकते हैं कई कारें, जानें इसकी खासियत
Ducati New Bike: भारत में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 बाइक 31.48 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है. कंपनी इसकी डिलीवरी अगले महीने से देना शुरू कर सकती है.
![Ducati Multistrada v4: इस नई बाइक की कीमत में ले सकते हैं कई कारें, जानें इसकी खासियत Ducati multistrada bike launched check the price features and engine Ducati Multistrada v4: इस नई बाइक की कीमत में ले सकते हैं कई कारें, जानें इसकी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/b7ae0ab6a3257ad1120201815b9b4d721665582376315551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ducati New Bikes: भारत में बाइक प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी एडवांस्ड मॉडल बाइक मल्टीस्ट्राडा V4 को एक नए वेरिएंट में पेश कर दिया है. ये मॉडल अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स और शानदार स्पोर्टी लुक वाला है. 1158 cc के पावरफुल इंजन वाली इस बाइक में 6.5 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसके साथ स्मार्टफोन कनेक्ट किया जा सकता है.
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा डिज़ाइन
इस बाइक को मोनोकोक चेसिस पर तैयार किये जाने के साथ-साथ फ्रंट में नुकीला डिजाइन, 22-L फ्यूल टैंक, इंटीग्रेटेड DRL , डुअल LED हेडलाइट्स, लंबी विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें, ऊपर की ओर एग्जॉस्ट और पतली LED टेललैंप का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा दोनों बाइक में वायर-स्पोक, अलॉय व्हील्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी उपलब्ध है.
नई मल्टीस्ट्राडा V4 बाइक में 1158 cc का लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर, V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये इंजन 10,500 rpm पर 170 hp की मैक्सिमम पावर और 8,750 rpm पर 125 Nm का हाईएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी टॉप-स्पीड 250 kmph है.
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा फीचर्स
इस बाइक में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, कॉर्नरिंग डुअल चैनल ABS व्हील कंट्रोल, रडार-बेस्ड अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, व्हिकेल होल्ड कंट्रोल के साथ स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो जैसे तीन राइडिंग मोड फीचर्स उपलब्ध हैं. इसी के साथ सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे फुली एडजेस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन की सुविधा दी गई है. 50 mm सस्पेंशन के साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है.
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा कीमत
भारत में डुकाटी, मल्टीस्ट्राडा V4 बाइक की 31.48 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है. कंपनी इसकी डिलीवरी अगले महीने से देना शुरू कर सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Flying Car X2: बहुत कर ली सड़क पर कार की सवारी, अब कीजिए फ्लाइंग कार में बैठने की तैयारी
First Flex-Fuel Car: पेट्रोल और फ्लेक्स फ्यूल में से किस कार का माइलेज बढ़िया होगा, पढ़िए 6 सवालों के जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)