दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी डुकाटी 2022 में अपनी कई बाइक्स लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी ने 2022 मल्टीस्ट्राडा V4S एडवेंचर (2022 Multistarada V4S adventure) बाइक को पेश कर दिया है. आपको इस बाइक में कई अपडेटेड इक्विपमेंट नजर आएंगे. इसके साथ ही आपको 2022 मल्टीस्ट्राडा V4S एडवेंचर में न्यू कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे. इसमें 'आइसबर्ग व्हाइट' कलर ऑप्शन भी मिलेगा. न्यू मल्टीस्ट्राडा वी4एस एडवेंचर बाइक 2022 के अंत तक भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो सकती है. हालांकि, भारत में ये बाइक थोड़ी महंगी हो सकती है.


मिलेगा अपडेट सस्पेंशन और दमदार इंजन
आपको बता दें कि इस बाइक में सस्पेंशन सेटअप को काफी हद तक अपडेट किया गया है. ये छोटे लोगों के लिए एक एडवेंचर बाइक के तौर पर देखी जा रही है. छोटे लोगों का भी पैर इस बाइक में नीचे तक आसानी से पहुंच जाता है. ये बाइक चालक को ज्यादा प्रैक्टिकल बनाती है. आपको इस अपडेटेड मल्टीस्ट्राडा वी4एस के सेंटर में V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन मिलता है, जो 170hp की मैक्सिमम पावर और 125nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.


अपडेट सॉफ्टवेयर के साथ आएगी डुकाटी की ये बाइक
डुकाटी की इस 2022 मल्टीस्ट्राडा V4S एडवेंचर (2022 Multistarada V4S adventure) बाइक में सॉफ्टवेयर अपडेट भी किए गए हैं. इस बाइक में इंफोटेनमेंट सिस्टम को काफी यूजर्स फ्रैंडली बनाया गया है. 2022 मल्टीस्ट्राडा V4S एडवेंचर में मिलने वाला सॉफ्टवेयर इस बाइक के मौजूदा ग्राहकों को भी बिना किसी चार्ज यानी फ्री ऑफ कॉस्ट ऑफर किया जा रहा है.


क्या होगी कीमत?
डुकाटी 2022 मल्टीस्ट्राडा V4S एडवेंचर की कीमत की बात की जाय तो भारत में इस बाइक की अनुमानित कीमत करीब 18.99 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI