Ducati Panigale V4 SP launched in India: इटली सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाटी (Ducati) ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल पैनिगेल वी4 एसपी को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी कीमत 36.07 लाख रुपये रखी गई है, यह एक्स-शोरूम कीमत है. Panigale V4 SP मोटरसाइकिल जल्द ही दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, कोच्चि और चेन्नई के सभी डुकाटी डीलरशिप पर उपलब्ध होने वाली है.


Ducati Panigale V4 SP क्या खास है?
Ducati Panigale V4 SP में 1,103 सीसी का इंजन है, जो 13,000 आरपीएम पर 214 एचपी पावर जनरेट कर सकता है. यह 9,500 आरपीएम पर 124 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. मोटरसाइकिल में 6 गियर है. इसमें डुकाटी पावर लॉन्च (डीपीएल), डुकाटी क्विक शिफ्ट (डीक्यूएस) अप/डाउन ईवीओ 2, डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) के साथ फुल एलईडी लाइटिंग भी दी गई है.


डुकाटी पैनिगेल वी4 एसपी में ओहलिन्स सस्पेंशन और स्टीयरिंग डैम्पर के साथ डुकाटी इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन (डीईएस) ईवीओ, क्विक एडजस्टमेंट बटन्स, लिथियम- आयन बैटरी, ऑटो-ऑफ इंटिकेटर्स, रेसिंग स्टाइल हैंडल ग्रिप्स, चेन गार्ड, कार्बन फाइबर व्हील, कार्बन फाइबर फ्रंट मडगार्ड, कार्बन फाइबर में विंग्स, कार्बन फाइबर में एड़ी गार्ड के साथ एल्यूमीनियम में एडजस्टेबल राइडर फुटपेग भी दिए गए हैं.


Ducati Panigale V4 SP का भारत में किससे होगा मुकाबला?
Ducati Panigale V4 SP का भारत में BMW M 1000 RR और Honda CBR1000RR-R से मुकाबला रहेगा. BMW M 1000 RR की कीमत 42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जबकि Honda CBR1000RR-R लगभग 33 लाख रुपये है. Honda CBR1000RR-R  में 1000cc की इंजन है, जो 160Kw @ 14,500rpm मैक्सिमम पावर और 113Nm @ 12,500rpm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.


वहीं, BMW M 1000 RR में 999सीसी का इंजन है, जो 156kW (212 hp) @14,500rpm मैक्सिमम पावर और 113Nm @ 11,000rpm का टॉर्क जनरेट करता है. BMW M 1000 RR की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रतिघंटा है.


यह भी पढ़ें-


Misinformation Warning: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने गलत और भ्रामक जानकारी वाले ट्वीट की पहचान के लिए उठाया ये कदम


Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI