Latest E-Scooter : अपनी हाईस्पीड और सुपर बाइक के लिए मशहूर Ducati ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Ducati Pro-3 E-Scooter को लॉन्च किया है. देखने में छोटा सा लगने वाला यह स्कूटर फीचर्स के मामले में काफी बड़ा है. इसमें कई ऐसे कमाल के फीचर्स हैं, जो दंग करने वाले हैं. हालांकि भारत में अभी ये लॉन्च नहीं हुई है. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर इस स्कूटर में क्या-क्या है खास और क्या है इसकी कीमत.


चिप दिखाने से हो जाता है स्टार्ट  


इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि स्टार्ट करने के लिए इसमें इनोवेटिव NFC टेक्नोलॉजी, कॉन्टैक्टलेस कनेक्शन मेथड दिया गया है. यानी स्कूटर के मालिक द्वारा चिप दिखाने भर से ही यह चालू हो जाएगा. इस संबंध में कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को वही शख्स ऑन कर सकता है, जिसके पास यह चिप होगी. NFC टोकन को स्कूटर के डिस्प्ले के पास लाते ही यह ऑन हो जाएगा.


सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक रेंज


इस स्कूटर में 350W का एक मोटर और एक बैटरी पैक दिया गया है. इसमें 468mAh की कैपेसिटी है. सिंगल चार्ज में आपको यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक का रेंज देगा. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 9 घंटे लगते हैं. इस स्कूटर की कीमत भारतीय रुपये में करीब 68,400 रुपये है.


स्मार्टफोन भी कर सकेंगे चार्ज


इस स्कूटर में 3.2 इंच का LED डिस्प्ले भी आपको मिलेगा. यहां आप यूएसबी पोर्ट की मदद से अपने स्मार्टफोन या दूसरे गैजेट को चार्ज कर सकते हैं. आप इस स्कूटर में राइडिंग के 4 मोड को चुन सकते हैं. पहले मोड में 6 किलोमीटर प्रति घंटे, दूसरे मोड में 15 घंटे किलोमीटर प्रति घंटे, तीसरे मोड में 20 किलोमीटर प्रति घंटे व चौथे मोड में 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से ड्राइव कर सकते हैं. इसमें लगे 10 इंच के एंटी-पंक्चर ट्यूबलेस टायर की मदद से इससे ट्रैवल करना काफी आरामदायक हो जाता है. स्कूटर में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक का फीचर भी दिया गया है. यह स्कूटर 100 किलोग्राम तक अधिकतम वजन उठा सकता है.


ये भी पढ़ें


Maruti New Car Launch : मारुति की नई Vitara Brezza अब अगले साल होगी भारत में लॉन्च,  प्रीमियम लुक के साथ होगा सनरूफ


Royal Enfield New Bike : जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield Scram 411, लुक और फीचर्स के मामले में कमाल है ये बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI