ये है Ducati Scrambler 1100 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स, अभिनेता अर्जुन कपूर ने खरीदी बाइक
Ducati Scrambler 1100: एक्टर अर्जुन कपूर को बाइक्स का शौक है. ऐसे में उनके गैरेज में नए नई बाइक शामिल हो गई है.
Arjun Kapoor New Bike Ducati Scrambler 1100: एक्टर अर्जुन कपूर को बाइक्स का शौक है. ऐसे में उनके गैरेज में नए नई बाइक शामिल हो गई है. उन्होंने हाल ही में Ducati Scrambler 1100 बाइक खरीदी है, जो उनके गैरेज में शामिल होने वाली नई विदेशी बाइक है. इसकी जानकारी अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “मेरे नए दोस्त से मिलने के लिए दाएं स्वाइप करें. मैं आमतौर पर वीकेंड में इससे मिलने की कोशिश करता हूं.” बता दें कि अर्जुन कपूर से पहले शाहिद कपूर ने भी Scrambler 1100 खरीदी थी. तो चलिए Ducati Scrambler 1100 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानते हैं.
Ducati Scrambler 1100 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 की कीमत लगभग 13 लाख रुपये है. डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 में 1079 सीसी, एयर-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 84.48 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 88 एनएम पीक टार्क जनरेट कर सकता है. यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. ब्रेकिंग परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड के रूप में ABS के साथ Brembo-sourced यूनिट्स दिया गया है. इसमें 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर लाइट अलॉय व्हील हैं. स्क्रैम्बलर 1100 डुकाटी के लाइन-अप में उपलब्ध सबसे बड़ी स्क्रैम्बलर है. यह स्क्रैम्बलर 800 के ऊपर का मॉडल है. इसमें अधिक शक्तिशाली मोटर, अधिक फीचर्स और बड़ी बॉडी है.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
मुकाबला
बाजार में इसका मुकाबला Triumph Scrambler 1200 से है. Triumph Scrambler 1200 की कीमत करीब 13 लाख रुपये है. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 में 1200cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 89 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क विकसित करता है. इसमें भी 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस स्क्रैम्बलर 1200 बाइक का वजन 207 किलोग्राम है और इसमें 16 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें