Ducati: डुकाटी स्क्रैम्बलर 800 हुई लॉन्च, जानें फीचर्स से कीमत तक
Ducati Scrambler 800 अर्बन मोटर्ड में एक 803cc L-Twin, एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है, यह इंजन 8,250 rpm पर 72 hp और 5750rpm पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Scrambler 800 Urban Motard: लग्जरी दो पहिया निर्माता कंपनी डुकाटी ने स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड का एक नया एंट्री-लेवल मॉडल लॉन्च किया है. नाम से पता चल रहा है कि अर्बन मोटर्ड डुकाटी की 800cc स्क्रैम्बलर रेंज का लेटेस्ट वेरिएंट है. मार्केट में इसके आइकन, आइकन डार्क, नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेज जैसे कई मॉडल पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद हैं. न्यू Scrambler 800 Urban Motard की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी कीमत 1100 डार्क प्रो और डेजर्ट स्लेज के बीच रखी गई है.
New Scrambler 800 Urban Motard रेंज की मौजूदा मोटरसाइकिलों पर कॉस्मेटिक मॉडल के साथ आता है. वहीं अन्य मॉडलों की तुलना में डुकाटी ने अर्बन मोटर्ड ट्रिम में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किया है. आपको इसमें डुअल-टोन शेड देखने को मिलेगा. वहीं इसकी डिजाइन की बात की जाए तो अर्बन मोटर्ड को हाइपरमोटर्ड के समान लाल रंग में एक सिग्नेचर हाई-माउंटेड बीक जैसा फ्रंट मडगार्ड दिया गया है. फ्यूल टैंक में ग्रैफिटी से प्रेरित ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे. डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज में एक फ्लैट सीट, एक कम एल्यूमीनियम हैंडलबार और एक साइड नंबर प्लेट मिलेगी. इसमें फ्लैट सीट डिजाइन के साथ वाइड हैंडलबार उपलब्ध है, जो सुपरमोटो स्टाइल बाइक से प्रेरित लगता है. इसके अलावा इसका गोल हेडलैंप स्क्रैम्बलर बाइक के लुक को आकर्षक बनाता है. बाइक में 17-इंच वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं
फीचर्स और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन- फीचर्स की बात करें तो डुकाटी ने अर्बन मोटर्ड को एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स दिए हैं. इसमें गियर और फ्यूल लेवल इंडिकेशन के साथ ऑफसेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट सहित और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. अर्बन मोटर्ड एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है. इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में 330mm का फ्रंट डिस्क और 245mm का रियर डिस्क मिलता है.
एयर-कूल्ड इंजन- स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड में एक 803cc L-Twin, एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है, यह इंजन 8,250rpm पर 72 hp और 5,750rpm पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस यूनिट को हाइड्रॉलिक रूप से नियंत्रित स्लिपर और सेल्फ-सर्वो वेट मल्टी-प्लेट क्लच के माध्यम से 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.