Ducati Bikes In 2022: अगर आप पावरफुल और स्पोर्टी बाइक्स के शौकीन हैं तो आपके लिए 2022 का साल बेहतरीन गुजरने वाला है. अपनी तेज रफ्तार बाइक्स के लिए मशहूर कंपनी डुकाटी इंडिया (Ducati India) इस साल भारत में अपनी 11 नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की अपकमिंग बाइक की लिस्ट में डेजर्टएक्स (DesertX) मॉडल भी शामिल है. इस बाइक का भारतीय ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 


टू-व्हीलर कंपनी ने बताया कि साल की शुरुआत में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो मोटर साइकिल लॉन्च होगी. इसे इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद पैनिगेल V2 ट्रॉय बेलिस वैरिएंट को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इसी बाइक पर रेसर ट्रॉय बेलिस ने 2001 में अपना पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता था. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


डुकाटी इन दो मशहूर बाइक्स की लॉन्चिंग के बाद मल्टीस्ट्राडा वी2 को लॉन्च करेगी, जिसे इंजन अपडेट और कुछ एक्सटीरियर बदलावों के बाद रीडेवलप किया गया है. इसके बाद, कंपनी बिल्कुल नया स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड लॉन्च करेगी. कंपनी 2022 की दूसरी तिमाही में स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी को भी लॉन्च करेगी. यह पहले से ही मौजूद स्ट्रीटफाइटर वी4 का लाइट वर्जन होगा. 


इसके बाद कंपनी MY2022 पैनिगेल V4, बिल्कुल नया स्ट्रीटफाइटर V2, मल्टीस्ट्राडा V4 पाइक्स पीक और XDiavel Poltrona Frau लॉन्च करेगी. बिल्कुल-नई DesertX मॉडर्न हिस्ट्री की पहली डुकाटी मोटरसाइकिल होगी, जिसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील होगा.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


पिछले साल आए 15 मॉडल
पिछले साल, डुकाटी इंडिया ने पैनिगेल वी4 एसपी, स्क्रैम्बलर 1100 प्रो, और मल्टीस्ट्राडा वी4 एस सहित देश में 15 नए मॉडल पेश किए थे. कंपनी का दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल डुकाटी मॉन्स्टर था, इसके बाद स्ट्रीटफाइटर वी4, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 और मल्टीस्ट्राडा वी4 का नंबर आता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI