Easy Bike Start Tip: यदि आपकी बाइक में किक स्टार्ट सिस्टम नहीं है और कभी सेल्फ भी खराब हो और बीच रास्ते में आपकी बाइक बंद पड़ जाए, तो ऐसे स्थिति में आप क्या करेंगे? इस स्थिति में शायद बाइक की धक्का लगाना ही एक विकल्प बचता है, लेकिन आखिर कितनी दूर तक आप बाइक को धक्का लगाएंगे? इस परेशानी से बचने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे उपाय जिससे आप अपनी बाइक को चुटकियों में स्टार्ट कर सकते हैं. तो चलिए जानते है क्या है वो उपाय जो आपकी बाइक को तुरंत स्टार्ट कर सकता है.
क्या है तरीका
अपनी बाइक को सेल्फ और किक के इस्तेमाल के बिना स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले अपनी बाइक को डबल स्टैंड पर खड़ी कर लें, इससे आपकी बाइक को जमीन से अच्छी पकड़ मिल जाएगी, फिर बाइक में टॉप गियर लगाना होता है, यह प्रक्रिया का पहला चरण है.
इसके बाद आप बाइक के जमीन से उठे हुए पिछले टायर के पास जाएं और उसे आगे की ओर घुमाएं, फिर धीरे धीरे उस टायर को खूब तेजी से घुमाएं. जैसे ही टायर के घूमने की स्पीड बढ़ने लगती है वैसे ही आप देखेंगे कि बाइक चालू होने लगती है. इस प्रक्रिया को कई बार दोहरा कर आप बाईक को स्टार्ट कर सकते हैं. यह एक ऐसा उपाय है जो आपात स्थिति में आपके काम आ सकता है.
काफी लोगों को यह तरीका मालूम नहीं होता और जिन्हें मालूम होता भी होता है उन्होंने कभी इसे ट्राई नहीं किया होता. यदि आप कहीं ऐसी जगह फंस जाएं जहां कोई बाईक मैकेनिक न मिले और आपकी बाइक भी न स्टार्ट हो तो इस तरीके को जरुर इस्तेमाल करें. यह बहुत आसान और कारगर तरीका है.
यह भी पढ़ें :-
Kia Seltos Facelift Update: बहुत जल्द ही आ रहा है Kia Seltos का Facelift वर्जन, जानें पूरी डिटेल
Car Safety Features: गाड़ी खरीदते समय इन सेफ्टी फीचर्स पर दें ध्यान, ये सुरक्षित रखेंगे आपकी जान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI