EeVe Soul: बाजार में आया एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 3 घंटे की चार्जिंग पर चलेगा 120km!
EeVe Soul Electric Scooter Price: ऑल न्यू EeVe Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है.
EeVe Soul Electric Scooter Price & Specifications: भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार बहुत तेजी से आकार ले रहा है. बाजार में आए दिन नए वाहनों की लॉन्चिंग हो रही है. ऐसे में अब एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हुआ है. EeVe India ने अपना Soul EV लॉन्च किया है. कंपनी ने EeVe Soul को 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है. हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस कीमत में FAME II सब्सिडी और अन्य राज्य सरकार की सब्सिडी शामिल हैं या नहीं. यह अगले साल की शुरुआत तक भारतीय सड़कों पर नजर आ सकता है.
बैटरी और चार्जिंग
नए EeVe Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नहीं बल्कि दो एडवांस लीथियम फेरस फॉस्फेट (LFP) बैटरियां हैं, जो इसकी सीट के नीचे दी गई हैं. ये बैटरियां स्वैपेबल और डिटेचेबल हैं. उपयोगकर्ता इन्हें आसानी से घर पर भी चार्ज कर सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि यह ई-स्कूटर को 0 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज होने में मात्र 3-4 घंटे का समय लेता है. EeVe इंडिया का कहना है कि सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक चल सकता है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
हालांकि, यह 120 किमी की राइड रेंज तब देगा जब इसे पहले (इको) मोड में चलाया जाए, जहां इसकी टॉप स्पीड 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित है. हालांकि, पहले (इको) मोड से अलग इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा की है. धीरे-धीरे जैसे-जैसे आप इसकी 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल करेंगे इसकी ड्राइव रेंज कम होती जाएगी.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
फीचर्स
EeVe Soul के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्ट कनेक्टिविटी विकल्पों जैसे आईओटी फंक्शंस, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी पोर्ट, रिवर्स मोड, जियो-टैगिंग, जियो-फेंसिंग आदि फीचर्स से लैस है. इसके साथ तीन साल की वारंटी भी दी जा रही है.
मुकाबला
EeVe Soul का बाजार में Ola S1, Ola S1 प्रो और Bajaj Chetak ev, TVS iQube ev जैसे स्कूटरों से होगा.