Hop Electric Bike: पिछले कुछ समय से सभी आटोमोबाइल कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक वाहनों में अपना उज्जवल भविष्य देख रही हैं, जिसके तहत लगातार नए मॉडल्स की लॉन्चिंग का सिलसिला भी जारी है. बीते कुछ महीनों में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लॉन्चिंग के बाद अब इसी श्रृंखला में होप इलेक्ट्रिक (Hop Electric) भी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को 5 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. इस बाइक का नाम हॉप ऑक्सो (Hop Oxo) होगा. आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत के बारे में.


Hop Oxo का लुक


कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही इस फ्लैगशिप बाइक के संदर्भ में एक टीजर जारी किया था जिसके अनुसार यह कहा जा सकता है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बोल्ड लुक वाले डिजाइन के साथ ट्रेंडी वाइजर, डीआरएल, स्पीयर शेप टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी हेडलैंप जैसी खूबियों से लैस करके बाजार में उतारा जाएगा. यह बाइक सिंगल सीट के विकल्प में आएगी जिसका सबसे मुख्य आकर्षण इसकी रेंज है. यह बाइक प्रति चार्ज 100-150 km तक का रेंज दे सकती है. इस बाइक की अधिकतम गति 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. 


यहां होगी बिक्री


कंपनी इस बाइक को देश के 20 अलग अलग शहरों में 1 लाख किलोमीटर तक चलाकर परीक्षण कर चुकी है. कम्पनी अपनी इस बाइक की बिक्री देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद अपने 140 टचपॉइंट्स पर कर सकती है. अभी तक यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में ही अपने मॉडल्स पेश कर रही थी और अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में भी बाजार में उतारने को तैयार है. 


इतनी हो चुकी है प्री बुकिंग 


होप इलेक्ट्रिक कम्पनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए पिछले महीने ही बुकिंग शुरु कर चुकी है. इस बाइक की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरु होने के चंद घंटों में ही लोगों ने 5,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक कर डालीं और अभी भी लगातार इसकी बुकिंग जारी है.


यह भी पढ़े :-


Apache RTR 160: 160 सीसी की इंजन साथ आने वाली नई TVS Apache, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग


New Hyundai Venue: हुंडई कारों के दीवाने हो जाएं तैयार, 6 सितंबर को होगी Venue N-Line के कीमतों की घोषणा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI