Electric Bikes With Range More Than 150km: मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमत जिस स्तर पर है, वह हर उस इंसान को परेशान कर रही है, जो इंसान अपने खुद के वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या उन लोगों की है, जो लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं. अगर आप ऐसे ही लोगों में से हैं और कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी राइडिंग रेंज बहुत शानदार मानी जा रही है. यह ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं, जिन्हें एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर से भी ज्यादा तक चलाया जा सकता है. इनमें बड़ा बैट्री पैक दिया गया है, जो इनकी राइडिंग रेंज को बढ़ाने में मदद करता है. चलिए, ऐसी कुछ बाइक्स के बारे में जानते हैं.


कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर में 4kW का बैटरी पैक दिया गया है. यह एक बार फुल चार्ज पर 180 किमी से ज्यादा की रेंज देती है. इसमें एक 4000 वॉट की मोटर लगी है. यह तीन अलग-अलग रंगों- गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में आती है. इसमें ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल फीचर, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और डुअल स्टोरेज बॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 1,68,000 रुपये से शुरू होती है.


Tork Kratos
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टॉर्क मोटर्स ने हाल ही में kratos इलेक्ट्रिक बाइक रेंज लॉन्च की है. इसमें Tork Kratos और Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक हैं. इनकी शुरुआती कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें सब्सिडी जुड़ी हुई है. बाइक में 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है. यह 180km की रेंज दे सकती है.


Revolt RV 300
Revolt RV 300 भी एक बार चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक की रेंज देती है. यह सिंगल वेरिएंट और 2 कलर विकल्पों में आती है. इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है. इसे 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये एक्स शोरूम है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI